जयपुर

भीलवाड़ा में तेज अंधड़ से खासा नुकसान, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में रविवार को एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया। दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई।

जयपुरMay 29, 2022 / 08:55 pm

Kamlesh Sharma

Weather Update: राजस्थान में रविवार को एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया। दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। भीलवाड़ा जिले में आंधी और बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी। बीगोद कस्बे में सौ साल पुराना बड़ का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। अंधड़ के बाद करीब बीस मिनट तक शहर में झमाझम बरसात हुई। हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम ने पलटा खाया। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को बादल छाए और तेज हवा के साथ करीब एक घंटे रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर ,अलवर, दौसा,करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं में बरसात और धूलभरी आंधी का अलर्ट दिया है।

बादल छाए, तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश
हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम ने पलटा खाया। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को बादल छाए और तेज हवा के साथ करीब एक घंटे रिमझिम बारिश हुई। उससे कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश बंद होते ही उमस का जोर बढ़ गया। बारिश के बीच बिजली बैरन बनी। खेड़ारसूलपुर क्षेत्र में शाम 6 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे कई पेड़ों की टहनियां गिर गई। कई लोगों के मकानों व दुकानों के चद्दर व बोर्ड उड़ गए। बूंदी जिले में मौसम ने करवट बदली। शाम 5 बजे बाद धूल भरी आंधी चली।

भीलवाड़ा में अंधड़ से तबाही, उड़े टिन-टप्पर, पेड़ धाराशायी
भीलवाड़ा जिले में आंधी और बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी। कई जगह पेड़ धाराशायी हो गए तो घरों की दीवार ढहने और टिन-टप्पर उडऩे से खासा नुकसान हुआ। बीगोद कस्बे में सौ साल पुराना बड़ का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। अंधड़ के बाद करीब बीस मिनट तक शहर में झमाझम बरसात हुई। इससे भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। तापमापी का पारा गिर गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ देर अच्छी बरसात ने ग्रामीणों को राहत दी।

राजस्थान में 17 जून को मानसून प्रवेश की संभावना
तीन जून को केरल आने वाले मानसून ने रविवार को ही केरल में प्रवेश कर लिया है। इससे मानसून के राजस्थान में भी जल्द प्रवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यदि हवा की रफ्तार अनुकूल रही तो 20 जून तक बांसवाड़ा के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने वाला मानसून 17 जून तक राजस्थान में प्रवेश कर सकता है।

रविवार की बात करें तो प्रदेश में जालौर, डूंगरपुर और डबोक, सिरोही को छोडकऱ अन्य शहरों का दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड हुआ। सबसे अधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर में 45.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर का दिन का पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात के पारे में भी बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश जिलों का बीती रात का पारा 27.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बीती रात जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री का इजाफा हुआ और पारा बढकऱ 31.0 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। सबसे अधिक रात का पारा करौली में 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News / Jaipur / भीलवाड़ा में तेज अंधड़ से खासा नुकसान, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.