scriptRajasthan Weather : राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से 6 की मौत, 20 मार्च तक अलर्ट | Rajasthan Weather update: Rain and hailstorm in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से 6 की मौत, 20 मार्च तक अलर्ट

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर शुक्रवार को रहा। इससे राज्य के कई जिलों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि हुई। राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री तक गिरावट आई है।

जयपुरMar 17, 2023 / 09:23 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather update: Rain and hailstorm in Rajasthan

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर शुक्रवार को रहा। इससे राज्य के कई जिलों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि हुई। राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री तक गिरावट आई है।

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर शुक्रवार को रहा। इससे राज्य के कई जिलों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि हुई। राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री तक गिरावट आई है। वहीं, परिसंचरण तंत्र के कारण नमी की मात्रा 70 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई। कोटा, बूंदी और प्रतापगढ़ इलाके में मूसलाधार बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि होने से फसलों में खासा नुकसान हुआ। वहीं, दूसरी ओर राज्य में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हुई है।

रविवार को नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोम का एक नया तंत्र सक्रिय हो गया है। इसी तरह, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सीमा के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान में कराची के आसपास एक भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इनसे राजस्थान सहित गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र में मौसमी बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है। रविवार को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा और दोबारा थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 19 और 20 मार्च को मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर राज्य के कुछ भागों में जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरे, 3 दिन और अलर्ट, मौसम विभाग ने किसानों को दी ये सलाह

यहां हुए हादसे
– पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को दो अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से दो जनों की मौत हो गई। टुकड़ा सरहद स्थित खेत में काम कर रही टुकड़ा निवासी जमीला (40) पत्नी साजन मेहरात की मौत हो गई। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के निम्बेटी गांव सरहद में खेत में काम करते समय निम्बेटी निवासी भीयाराम गुर्जर (60) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। बारिश के चलते दोनों फसल काटने में लगे थे।

– नागौर जिले के मेड़ता सिटी के फालकी गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। फालकी निवासी शौकीन खान (45) बारिश शुरू होने के बाद खेत में जीरे की फसल एकत्रित कर रह था। इसी दौरान बिजली गिर गई।

– चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी नगर पालिका कार्यालय पर शुक्रवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से वहां रखे कम्प्यूटर एवं विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए।

– डूंगरपुर के कनबा में एक युवक की खेत पर कार्य करते बिजली गिरने से मौत हो गई है। सरपंच बसंती मेणात ने बताया की प्रकाश (32) पुत्र कमला मेणात निवासी लाबाभाटडा अपने खेतों पर गेहूं की फसल काटने के बाद गेहूं की पुलिया ले रहा था तब ही बिजली गिर गई।

अलवर के मालाखेड़ा में शुक्रवार सुबह खुले में मोबाइल से बात करते समय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक बरखेड़ा निवासी लोकेश 27 वर्ष पुत्र हरिसिंह चौधरी है। वहीं कठूमर में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई। तसई सरपंच मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि तसई बस स्टैंड निवासी 56 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी कमरुद्दीन सक्का दोपहर को खेतों में कृषि कार्य कर रही थीं, कि अचानक उस पर बिजली गिर गई। बुरी तरह झुलस जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

https://youtu.be/D1SOBhVrznk

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से 6 की मौत, 20 मार्च तक अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो