यहां बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों में बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते है। इसी तरह 29 जनवरी को टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, अलवर और अजमेर जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।
एक सिंचाई की मिलेगी मदद
इकसार मावठ नहीं होने से अभी जमाव बिन्दू से नीचे पारा फसलों के लिए घातक हो सकता है। हालांकि ओलावृष्टि के कारण कुछ क्षेत्र में नुकसान हो सकता है लेकिन दूसरी मावठ होने से ज्यादा क्षेत्र में रबी की फसलों को होगा। वहीं मावठ के बाद ओस व सुबह कोहरा छाने के कारण भूमि की नमी बढ़ जाएगी।