भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, अजमेर और नागौर सहित कई जगहों पर दोपहर बाद अचानक मौसम बदला गया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और ओले भी गिरे। भीलवाड़ा जिले के कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। कहीं पर चने के आकार के ओले गिरे। चित्तौड़गढ़ के बेगू उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि से फसलों में खराबा होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिच गई। अफीम फसल में भारी नुकसान हुआ। भैंसरोड गढ़ के क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पाली, नागौर, अजमेर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जोधपुर के पूर्वी भागों में आंधी और बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश प्रतापगढ़ में 56 एमएम और राजसमंद व कुंभलगढ़ में 53 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बिलाड़ा में 24 एमएम और डेगाना नागौर में भी 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा ओलावृष्टि से कई जगह जमकर नुकसान किया है।
10 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की संभावना है।
11 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
12 मार्च को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है।
13 मार्च को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है।
14 मार्च को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है।
15 मार्च को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है।