scriptRajasthan Weather Update : दो-तीन दिन में विदा हो जाएगा मानसून, यहां बारिश होने की संभावना | Rajasthan Weather Update : Monsoon withdrawal in next three days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update : दो-तीन दिन में विदा हो जाएगा मानसून, यहां बारिश होने की संभावना

Rajasthan Weather Update : बारिश का दौर थमने के बाद अब मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिन में उदयपुर संभाग को छोड़कर शेष सभी संभागों से मानसून की विदाई हो जाएगी।

जयपुरSep 27, 2022 / 09:14 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : Monsoon withdrawal in next three days

Rajasthan Weather Update

जयपुर। बारिश का दौर थमने के बाद अब मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिन में उदयपुर संभाग को छोड़कर शेष सभी संभागों से मानसून की विदाई हो जाएगी। अब मौसम शुष्क बना रहेगा।

धूप के तेवर थोड़े और तीखे हो सकते हैं। जिससे तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी भी हो सकती है। अगले दो-तीन दिन केवल उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि प्रदेश से मानसून की पूर्ण विदाई का समय 30 सितम्बर सामान्य रूप से माना जाता है। इस बार भी जोधपुर व बीकानेर संभाग से मानसून की विदाई करीब एक सप्ताह पहले हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

जयपुर के पास यहां मिले बाघ एसटी-24 के पगमार्क, लोगों में दशहत

उदयपुर व कोटा में कुछ स्थानों पर बारिश, गोगुंदा में 26 मिमी
उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बरसात हुई। उदयपुर शहर में जहां 20 मिनट तक तेज बौछारें गिरीं, वहीं जिले में कई जगहों पर भी खंड वर्षा हुई। गोगुन्दा क्षेत्र में 26 मिमी और शहर में 12 मिमी बरसात हुई। दोपहर बाद बदले मौसम में बादल छाए और करीब 4 बजे तेज बौछारें गिरीं। करीब आधे घंटे तक हुई बरसात में सड़कों पर पानी बह निकला। शहर के देहलीगेट और आसपास की सड़कों पर पानी भर गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे तक शहर में 12 मिमी और गोगुन्दा में 26 मिमी बरसात हुई। वहीं कोटा जिले के इटावा में छितराई बारिश हुई। बारां जिले में भी आधा घंटे तेज बरसात हुई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : दो-तीन दिन में विदा हो जाएगा मानसून, यहां बारिश होने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो