scriptRajasthan Weather Update : मानसून जुलाई में भरेगा झोली, कल से चार संभाग में भारी बारिश का अलर्ट | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update : मानसून जुलाई में भरेगा झोली, कल से चार संभाग में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून पूरी तरह छा गया है। भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में एक जून से लेकर एक जुलाई तक बारिश का औसत 58 मिलीमीटर है, जबकि अब तक 54.6 मिलीमीटर बारिश हुई है यानी 6 प्रतिशत कम बरसात हुई है।

जयपुरJul 01, 2024 / 09:54 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह छा गया है। भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में एक जून से लेकर एक जुलाई तक बारिश का औसत 58 मिलीमीटर है, जबकि अब तक 54.6 मिलीमीटर बारिश हुई है यानी 6 प्रतिशत कम बरसात हुई है। प्रदेश के 33 जिलों में से 20 में औसत से कम बारिश हुई है। 11 जिलों में औसत से अधिक बारिश जबकि दो जिलों में औसत बारिश है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मानसून के तीन महीने अभी शेष हैं।
राजस्थान में सोमवार को बीते 24 घंटे पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के घाटोल में 76 मिलीमीटर (3 इंच) और पश्चिमी राजस्थान में जालौर के रानीवाड़ा में 71 (2.84 इंच) बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कोटा में 41.4, चूरू में 65 और माउंट आबू में 42 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई। इधर, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

यहां भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार 3 से 5 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें

Weather Forecast : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 3 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट

पश्चिमी राजस्थान सूखा, पूर्व में बरस रहे मेघ

जून महीने में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में हुई है। सर्वाधिक मेघ धौलपुर और भरतपुर में बरसे जबकि पश्चिमी राजस्थान सूखा रहा। पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में से 8 जिलों में औसत से कम बारिश है। दोनों पड़ोसी जिलों बीकानेर और हनुमानगढ़ सूखे हैं।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Weather Update : मानसून जुलाई में भरेगा झोली, कल से चार संभाग में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो