scriptEye infection : बरसात में आंखों का संक्रमण? जानिए गुलाबी आंखों से बचने के 5 आसान उपाय | Eye infection during rainy season? Know 5 easy ways to avoid pink eyes | Patrika News
स्वास्थ्य

Eye infection : बरसात में आंखों का संक्रमण? जानिए गुलाबी आंखों से बचने के 5 आसान उपाय

Eye infection : बरसात के मौसम में नेत्र संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। विशेषकर कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्या इस मौसम में अधिक होती है। ऐसे में आप अपनी आंखों की देखभाल आयुर्वेदिक उपायों से कर सकते हैं।

जयपुरJul 06, 2024 / 04:07 pm

Manoj Kumar

Pink Eye During the Rainy Season

Pink Eye During the Rainy Season

मानसून में नेत्र संक्रमण का खतरा Risk of eye infections during monsoon season

Eye infection : बरसात के मौसम में नेत्र संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। विशेषकर कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्या इस मौसम में अधिक होती है। ऐसे में आप अपनी आंखों की देखभाल आयुर्वेदिक उपायों से कर सकते हैं।

हरी-भरी प्रकृति और आंखों की समस्या Green nature and eye problems

बारिश से उत्पन्न हरियाली आंखों को राहत देती है, लेकिन इससे आंखों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। बरसात के दिनों में कंजक्टिवाइटिस, फंगल, वायरल, बैक्टीरियल संक्रमण और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इससे आंखों में लाली, सूखापन, खुजली और दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। इसके चलते कई बार सिरदर्द और माइग्रेन भी हो जाता है। इसलिए इस मौसम में आंखों का खास ख्याल रखना जरूरी है।

मॉडर्न लाइफस्टाइल और आंखों की देखभाल Modern lifestyle and eye care

वैसे तो हर मौसम में आंखों की देखभाल जरूरी है क्योंकि मॉडर्न लाइफस्टाइल में कई चीजें आंखों की दुश्मन होती हैं। जैसे कि लंबे समय तक ऑनलाइन रहना, रेडिएशन और प्रदूषण। ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और मायोपिया जैसी समस्याएं भी नजरअंदाज नहीं की जा सकतीं। इन बीमारियों के बढ़ते मामले बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी मोटे चश्मे पहनने पर मजबूर कर रहे हैं। ऐसे में योग की मदद से आंखों की समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

बरसात के मौसम में सामान्य आंखों की समस्याएं Common Eye Problems During Rainy Season

– कंजक्टिवाइटिस
– वायरल संक्रमण
– बैक्टीरियल संक्रमण
– आंखों में एलर्जी

Pink Eye During the Rainy Season
Easy Tips to Prevent Pink Eye During the Rainy Season


गुलाबी आंखों के कारण Causes of pink eyes

गुलाबी आंखों के दुश्मन हमारी खराब लाइफस्टाइल होती है। इसके अलावा, ऑनलाइन पढ़ाई, काम, रेडिएशन, प्रदूषण, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और मायोपिया भी इसके प्रमुख कारण हैं।

दृष्टि सुधारने के उपाय Ways to improve vision

  • सुबह और शाम 30 मिनट प्राणायाम करें। साथ ही अनुलोम-विलोम और भ्रामरी का 7 बार अभ्यास करें।
  • ‘महात्रिफला घृत’ का सेवन करें, इसे एक चम्मच दूध में मिलाकर भोजन के बाद दिन में दो बार लें।
  • एलोवेरा और आंवला का रस पिएं। त्रिफला और गुलाब जल भी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

घरेलू नुस्खे

1 चम्मच सफेद प्याज का रस, 1 चम्मच अदरक और नींबू का रस, 3 चम्मच शहद और 3 चम्मच गुलाब जल को मिलाएं। इन सभी को आंवले के रस में मिलाकर रखें। हर सुबह और शाम इस मिश्रण की दो बूंदें आंखों में डालें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Eye infection : बरसात में आंखों का संक्रमण? जानिए गुलाबी आंखों से बचने के 5 आसान उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो