जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मानसून दक्षिण-पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। फिलहाल में मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होकर गुजर रही है। आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग के में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। जुलाई के पहले सप्ताह में दोबारा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम के दिखे अलग-अलग रंग
सीकर में रिमझिम बारिश होते ही उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन में सीकर व झुंझुनूं जिले में कहीं-कहीं बिजली गिरने, मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। सुबह-शाम मौसम साफ रहा। दोपहर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। बूंदी में भी बूंदाबांदी हुई।
हिंडौली क्षेत्र में मरड़िया गांव में मेघ गर्जना के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। झालावाड़ जिले के पनवाड़ कस्बे में मूसलाधार बारिश हुई। सोजपुर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर चला।
मानसून के जोधपुर पहुंचने पर बादल छाए रहे। सूरसागर सहित आधे शहर में दोपहर से पहले तेज बारिश हुई । दौसा के मोहचिंगपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने चाचा-भतीजा झुलस गए। इस दौरान घर में रखे बिजली के उपकरण फुंक गए। माउंटआबू में भी बूंदाबांदी हुई।
कहां कितनी बारिश दर्ज
बीते 24 घंटे में शुक्रवार शाम तक कोटा में 85.9, जोधपुर में 33.6, माउंटआबू में 41.2, जालोर में 45, धौलपुर में 61, जयपुर में 1.5, पिलानी 35.6, सीकर में 39, बाड़मेर में 19.8, जैसलमेर में 28.4, डूंगरपुर में 25, अजमेर में 42.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।