आसमान से बरस रही इस भीषण गर्मी के कारण राजस्थान में दर्जनभर से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। जयपुर मौसम विभाग भी गर्मी से सावधान रहने की निरंतर सलाह दे रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि आगामी तीन चार दिन में गर्मी और बढे़गी। यानी अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने की आशंका जताई गई है। ऐसे में फलोदी के बाद राजस्थान के अन्य शहर का तापमान भी 50 डिग्री या उससे अधिक पहुंच सकता है।
Rajasthan News : प्रचंड गर्मी के बीच जयपुर का टेम्परेचर भी पहुंचा 50 डिग्री, जानें ‘भट्टी’ की तरह कैसे तप रही राजधानी?
राजस्थान के 15 शहरों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक
प्रदेश में भीषण गर्मी के प्रकोप का ये आलम है कि 15 शहरों के अधिकतम तापमान शनिवार (25 मई) को 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की गई। इनमें फलोदी 50, बाड़मेर 48.8, जैसलमेर 48, जोधपुर सिटी 46.9, बीकानेर 47.2, चूरू 47, गंगानगर 46.5, पिलानी 46.2, जालोर 46.9, फतेहपुर 46.7, करौली 45.2, कोटा 46.3, वनस्थली 45.2, डूंगरपुर 45.5 और चित्तौड़गढ़ 45.8 शहर शामिल हैं।
29 मई के बाद तापमान में गिरावट की संभावना
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 मई से पूर्वी राजस्थान व 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई है।