जयपुर

Weather Update : आज हवा-बादल देंगे तपिश से राहत, राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी और बारिश का अलर्ट

Weather Update : प्रदेश में मंगलवार से एक परिसंचरण तंत्र के कारण मौसम में बदलाव रहेगा। प्रदेश के कई शहरों में इसका असर देखने का मिलेगा। इसके बाद 10 अप्रेल से प्रदेश के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा।

जयपुरApr 09, 2024 / 07:07 am

Kirti Verma

Rajasthan Weather Update Today : प्रदेश में मंगलवार से एक परिसंचरण तंत्र के कारण मौसम में बदलाव रहेगा। प्रदेश के कई शहरों में इसका असर देखने का मिलेगा। इसके बाद 10 अप्रेल से प्रदेश के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार से पूर्वी हवा के प्रभावी होने से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। तेरह अप्रेल से राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और अधिकतम तापमान में पुन: 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के यहां होगी बारिश

तपा फलौदी, तापमान 41.6 डिग्री
प्रदेश में सोमवार को गर्मी का असर रहा। दोपहर में सूरज ने आग बरसाई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फलौदी में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 37.6 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 10 अप्रेल से फिर बदलेगा मौसम, मेघगर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश!

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Weather Update : आज हवा-बादल देंगे तपिश से राहत, राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी और बारिश का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.