राजधानी जयपुर में सुबह 9 बजे बाद घनघोर घटाएं छा गई। इसके बाद 9.30 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले जयपुर में मंगलवार शाम एक घंटे तक
तेज बारिश हुई। बारिश से एयरपोर्ट पर पानी भर गया था। वहीं, बारिश से नंदपुरी अंडरपास में पानी भर गया था। इसमें वाहनों के पहिए डूब गए थे। मौसम केन्द्र ने जयपुर में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गलवा व बनास नदी उफान पर
सवाईमाधोपुर जिले में भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। चौथ का बरवाड़ा में बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया। वहीं, गलवा नदी एवं बनास नदी भी उफान पर है। झालावाड़ जिले खानपुर में सुबह 8 बजे तेज अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर जारी है। इसके अलावा दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ने पर 3 गेट खोलकर 4,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
आज इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, टोंक और उदयपुर जिले भारी बारिश का येलो अर्लट जारी किया गया है। इसके अलावा अजमेर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में भी बारिश की संभावना है।