– आज सवेरे जयपुर में तापमान रहा 11 डिग्री सेल्सियस
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल जयपुर में दिनभर बारिश का दौर चला। बारिश के चलते लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। बारिश के बाद घर से निकलने वाले लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ और वे सर्दी में धूजते हुए नजर आए। वहीं आज सवेरे राजधानी जयपुर में थोड़ी बादलवाही है, लेकिन धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे राजधानी जयपुर में थोड़े बादल रहेंगे। मौसम में नमी बनी रहने से लोगों को सर्दी का अहसास होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे गुलाबी नगर जयपुर में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हल्के बादल रहने व साथ ही धूप निकलने से लोगों को थोड़ी गर्माहट महसूस हुई। कल जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर सहित कई जिलों में बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।
आज इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आज, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर , जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर , कोटा, दौसा, बूंदी, सीकर और टोंक जिलों में बारिश के साथ घना कोहरा छाने का मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। आज इन जिलों में बारिश से पहले घना कोहरा छा सकता है।
17 तक रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से कश्मीर घाटी, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फवारी का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके अलवर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में कुई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।