इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग ने 3 मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझूनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
अनोखी शादी: ट्रैक्टर चलाकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 51 ट्रैक्टर पर निकली बारात, देखने के लिए लगी भारी भीड़
अब नया पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो पहले विक्षोभ के बाद अब नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। यही वजह है कि राज्य के ज्यादातर जिलों में आंधी और बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह 7 मई तक जारी रहेंगी। नए विक्षोभ के कारण प्रदेश के पांच संभागों में सुहावना रहेगा तथा तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
राजस्थान में चल सकती है प्रचंड आंधी
मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान के उत्तरी भागों और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। यह पहला मौका है जब प्रदेश के इन जिलों में तापमान न्यूनतम से भी नीचे जा रहा है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 20.4 जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है। अजमेर में न्यूनतम तापमान 19.1 जो कि सामान्य से 7.7 सेल्सियस कम है। भीलवाड़ा में न्यूनतम 21.2 जो कि सामान्य से 3.1 सेल्सियस कम है। अलवर में न्यूनतम 20.0 जो कि सामान्य से 4.5 सेल्सियस कम है। सीकर में न्यूनतम 16.5 सामान्य से 7.5 कम, कोटा में न्यूनतम 21.4 सामान्य से 7.2 कम, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम 21.2 सामान्य से 2.4 कम, बाड़मेर में न्यूनतम 24.9 सामान्य से 2.2 कम, जैसलमेर में न्यूनतम 23.4 सामान्य से 2.0 कम, जोधपुर में न्यूनत 22.4 सामान्य से 3.8 कम, बीकानेर में न्यूनतम 22.0 सामान्य से 4.0 कम, चूरू में न्यूनत 19.5 सामान्य से 4.7 कम, श्रीगंगानगर में न्यूनतम 19.4 सामान्य से 3.6 कम, धौलपुर में न्यूनतम 21 डिग्री यहां भी सामान्य से कम तापमान रहा है।