scriptराजस्थान के इन 12 जिलों में आगामी तीन दिन बेहद भारी, पारा 40 डिग्री पार, IMD ने जारी किया लू का येलो अलर्ट | rajasthan weather news big update heatwave alert IMD alert | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन 12 जिलों में आगामी तीन दिन बेहद भारी, पारा 40 डिग्री पार, IMD ने जारी किया लू का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी तीन दिनों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के 12 जिलों का तापमान 40 डिग्री पार रहेगा।

जयपुरMay 06, 2024 / 08:20 am

Supriya Rani

जयपुर. प्रदेश में गर्मी असर दिखा रही है। दिन का पारा उबाल पर है। रविवार को प्रदेश के 12 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पार पहुंच गया। इतना ही नहीं 23 शहरों में 39 डिग्री से अधिक तापमान रिकार्ड किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धौलपुर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा भरतपुर में 42.1, अलवर में 42.1, फलौदी में 42.2 और करौली में 42.1 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होगी। आने वाले चार दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।

नौ मई तक हीटवेव

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचेगा इस दौरान हीट वेव की संभावना है। वहीं, 8 और 9 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।


कहां कितना रहा दिन का तापमान

इन शहरों में 40 से अधिक

भरतपुर : 42
वनस्थली : 42.1
अलवर : 41.6
जयपुर : 40.2
पिलानी : 41.6
कोटा : 40.8
चित्तौडगढ़ : 40.2
बाड़मेर : 41.4
जैसलमेर : 40.8
जोधपुर : 41.1
फलौदी : 42.2
बीकानेर : 40.6
चूरू : 41.2
गंगानगर : 41.1
धौलपुर : 42.3
जालोर : 40.5
फतेहपुर : 41.3
करौली : 42.1

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन 12 जिलों में आगामी तीन दिन बेहद भारी, पारा 40 डिग्री पार, IMD ने जारी किया लू का येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो