नौ मई तक हीटवेव
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचेगा इस दौरान हीट वेव की संभावना है। वहीं, 8 और 9 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।
कहां कितना रहा दिन का तापमान
इन शहरों में 40 से अधिक भरतपुर : 42वनस्थली : 42.1
अलवर : 41.6
जयपुर : 40.2
पिलानी : 41.6
कोटा : 40.8
चित्तौडगढ़ : 40.2
बाड़मेर : 41.4
जैसलमेर : 40.8
जोधपुर : 41.1
फलौदी : 42.2
बीकानेर : 40.6
चूरू : 41.2
गंगानगर : 41.1
धौलपुर : 42.3
जालोर : 40.5
फतेहपुर : 41.3
करौली : 42.1