scriptWeather News : राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, इस जिले में हुई सबसे अधिक बारिश, आज 11 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather mood Changed highest rainfall in this district IMD Monsoon alert today Heavy rain in 11 districts | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, इस जिले में हुई सबसे अधिक बारिश, आज 11 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Weather Update : मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज मंगलवार 22 अगस्त को राजस्थान के 11 जिलों में झमाझम बारिश होगी।

जयपुरAug 22, 2023 / 11:06 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_update.jpg

Weather Update Today

Weather Update Today : मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है। बीते 24 घंटे में राजस्थान के बांसवाड़ा के बागीदौरा में सबसे अधिक बारिश हुई। बांसवाड़ा में रविवार को शुरू हुआ बरसात का दौर रातभर चलता रहा। इस झमाझम बारिश की वजह से बांसवाड़ा के बागीदौरा में सबसे अधिक छह इंच बारिश हुई। इस बारिश की वजह से सुरवानिया बांध के छह गेट खोले दिए गए हैं। राजस्थान में आज मौसम कैसा रहेगा ? मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के 11 जिलों में भारी व अतिभारी बरसात की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार के लिए प्रदेश के 11 जिले अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा व सवाई माधोपुर में भारी व अतिभारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। सिस्टम का असर बुधवार को भी बना रहेगा।?


सुरवानिया बांध के छह गेट दो फीट खोले गए

बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई। बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच, गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई। माही बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। सुरवानिया बांध के लबालब होने पर छह गेट दो फीट खोले गए। बांसवाड़ा में रविवार शाम से आरंभ मूसलाधार बारिश का दौर रातभर बना रहा। सोमवार को भी दिनभर हल्की बरसात हुई।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मानसून एक्टिव, मौसम विभाग का Yellow Alert, इन 22 जिलों में होगी झमाझम बारिश

एक माह बाद जमकर बरसे मेघा

उदयपुर जिले में भी रविवार को रातभर बरसात हुई। उदयपुर (डबोक) में 5 इंच, उदयसागर में 3 इंच, मदार-बागोलिया में 2-2 इंच, उदयपुर शहर में पौने दो इंच बरसात दर्ज की गई। करीब एक माह बाद एक साल इतनी मात्रा में बरसात हुई है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और उमसभरा माहौल रहा। माउंट आबू में नक्की झील सहित क्षेत्र में धुंध छाई रही। इसके अलावा भीलवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ सहित आस-पास के जिलों में भी हल्की बरसात हुई।

मौसम विभाग का अलर्ट, आज 11 जिलों में भारी व अतिभारी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार के लिए प्रदेश के 11 जिले अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा व सवाई माधोपुर में भारी व अतिभारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। सिस्टम का असर बुधवार को भी बना रहेगा।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, इस जिले में हुई सबसे अधिक बारिश, आज 11 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो