बीते शुक्रवार को पारे में हुई बढ़ोतरी बीती रात फिर थम गई और पारा 4-5 डिग्री सेल्सियस तक फिर लुढ़क गया। पारे में गिरावट से गलन और सर्दी से ठिठुरन महसूस हुई। जयपुर में बीती रात पारा 4 डिग्री लुढ़क कर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीलवाड़ा, सीकर, हनुमानगढ़ जिले में सुबह छाए घने कोहरे ने हाईवे पर वाहनों की रफ्तार को धीमा कर दिया। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से जयपुर समेत कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में मावठ होने की संभावना जताई है।
बीती रात सीकर में 5.0 डिग्री तापमान रहा जबकि फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रात का तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संगरिया 4.4, माउंटआबू 4.4, पिलानी 5.4, चूरू 6.7, श्रीगंगानगर 6.1, नागौर 6.7, अलवर 8.0, डूंगरपुर 8.8, जैसलमेर 8.7, फलोदी 8.4, बीकानेर 8.5, अजमेर 9.6, कोटा 10.8, बाड़मेर 10.4, जोधपुर 11.4 और जालोर में 11.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।