वहीं, जयपुर का रियासतकालीन बांध 30 वर्षों से सूखा है। जबकि, बीसलपुर से जयपुर के लिए और रामगढ़ बांध से
जयपुर के लिए पाइप लाइन बिछाई हुई है। खान ने कहा कि यदि बीसलपुर के पानी से रामगढ़ बांध को भरा जाए तो जयपुर शहर के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इसके लिए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कई धरने-प्रदर्शन किए, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बांध के 6 गेट खोलकर निकासी जारी
इधर, बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया से पानी की आवक होने के चलते बांध से बनास नदी में पानी की निकासी मंगलवार को लगातार 5वें दिन भी जारी है। जानकारी के अनुसार, बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर है। इसमें से 5वें दिन भी डेम के 6 गेट 1-1 मीटर खोलकर 38.703 टीएमसी का जलभराव स्थिर रखते हुए बनास नदी में पानी की निकासी की जा रही है।