scriptWeather Update : राजस्थान में अब यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश | Rajasthan today Weather Update heavy rain in these districts in next 48 hours yellow alert weather forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में अब यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Weather Update : प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से जिले लबालब हो रहे हैं। राज्य में सोमवार को भरतपुर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।

जयपुरJul 09, 2024 / 09:45 am

Kirti Verma

Rajasthan Weather Update : प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से जिले लबालब हो रहे हैं। राज्य में सोमवार को भरतपुर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दौसा में बांदीकुई में 91 मिलीमीटर, सिकराई में 76 मिलीमीटर , भरतपुर के भुसावर में 91 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर के छतरगढ़ में 38 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में दोपहर तीन बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुुआ। करीब आधा घंटे तक हुई बारिश में शहर की सड़कों पर पानी भर गया। सांगानेर एयरपोर्ट पर शाम पांच बजे तक जयपुर में बीते 24 घंटों में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

कुछ ही देर में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन 8 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट

मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन जोधपुर उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसी प्रकार 9-10 जुलाई को भी मध्यम से तेज बारिश जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर में पानी की आवक ने पकड़ी रफ्तार, बांध में आया इतना पानी

येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसान आज मंगलवार को पाली , सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में अब यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो