scriptराजस्थान में इस बैंक के सभी एटीएम कार्ड अचानक हुए एक्सपायर, उपभोक्ता परेशान | Rajasthan this Bank All ATM Cards Suddenly Expired Consumers are Worried | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में इस बैंक के सभी एटीएम कार्ड अचानक हुए एक्सपायर, उपभोक्ता परेशान

Rajasthan News : राजस्थान में इस बैंक के सभी एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गए हैं। इसमें प्रदेश के 35 लाख किसान सहित अन्य 40 हजार ग्राहक भी शामिल हैं। बैंक उपभोक्ता परेशान हो गए हैं।

जयपुरJul 23, 2024 / 06:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan this Bank All ATM Cards Suddenly Expired Consumers are Worried

राजस्थान में इस बैंक के सभी एटीएम कार्ड अचानक हुए एक्सपायर, उपभोक्ता परेशान (File Photo)

Rajasthan News : बुरी खबर। राजस्थान में इस बैंक के सभी एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गए हैं। राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक यानी सहकारी बैंकों के सभी एटीएम कार्ड अचानक एक्सपायर हो गए हैं। जिस वजह से प्रदेश के करीब 35 लाख किसान दिक्कत में आ गए हैं। यहीं नहीं इसके साथ ही अन्य 40 हजार ग्राहकों भी इसके लपेटे में आ गए हैं। इस वजह से एटीएम से पैसा जमा करना या निकालने का काम बंद हो गया है। इन ग्राहकों को राजस्थान के अपेक्स बैंक के 15 और 29 सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंकों के 200 एटीएम के अलावा अन्य 10 बैंकों के एटीएम से भी रुपए के आहरण की सुविधा है। इन बैंकों से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण दिया जाता है। फसली ऋण से जुड़े ये 35 लाख किसान एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के बाद बौखला गए हैं।

यह है मामला जानें पूरी कहानी

बताया जा रहा है कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (APEX Bank) की आईटी सेल की वजह से 35 लाख किसान दिक्कत में आ गए हैं। अपेक्स बैंक से जारी एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट जून 2024 थी। जो अब एक्सपायर कर गई है। पर बैंक नया कार्ड समय से जारी नहीं कर सका। जिस वजह से अब ग्राहकों एटीएम का यूज नहीं कर सकेंगे। अगर कैश निकालना होगा तो बैंक में जाकर वहां से कैश विद-ड्रॉल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें –

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान को दिया तोहफा, JPMIA प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

नए एटीएम कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू – सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक

राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि नए एटीएम कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समय पर एटीएम कार्ड इशू क्यों नहीं हुए, इसकी जांच कराई जा रही है। नोटिस दिए हैं। ग्राहकों को एक माह में नए कार्ड मिल जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में इस बैंक के सभी एटीएम कार्ड अचानक हुए एक्सपायर, उपभोक्ता परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो