बीती रात राजधानी जयपुर समेत 9 जिलों में रात के तापमान में 3-4 डिग्री तक पारा लुढ़का और तापमान 5 डिग्री या उसके आस पास दर्ज हुआ। गुलाबी नगर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री लुढ़क कर 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर समेत अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा
बीती रात अजमेर 5.3, भीलवाड़ा 7.8, अलवर 5.5, पिलानी 5.0, सीकर 4.0, कोटा 9.2, चित्तौड़गढ़ 8.0, डबोक 7.8, धौलपुर 9.8, सिरोही 5.0, फतेहपुर 5.1, माउंटआबू 5.0, श्रीगंगानगर 5.1, चूरू 5.6, बीकानेर 6.4, फलोदी 6.8, जैसलमेर 8.0, बाड़मेर 10.2, और डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
8,10 जनवरी 2023- 3.6
30 जनवरी 2022- 5.5
16, 22 जनवरी 2021- 5.6
26 जनवरी 2020- 5.2
20 जनवरी 2019- 5.0
30 जनवरी 2018- 6.1
24 जनवरी 2017- 3.8
29 जनवरी 2016- 4.0
10 जनवरी 2015- 4.3