scriptRajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, IMD ने जारी की चेतावनी | Rajasthan: Third degree torture of winter in the desert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, IMD ने जारी की चेतावनी

जयपुर समेत 9 जिलों में पारा लुढ़कने से खून जमा देने वाली सर्दी महसूस हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन कोहरा, पारे में गिरावट की दी चेतावनी

जयपुरJan 01, 2025 / 11:50 am

anand yadav

New Year Weather
जयपुर। प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे और बारिश के चलते हाड़कंपाने वाली सर्दी की चपेट में हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में खून जमा देने वाली सर्दी का असर रहा। जयपुर समेत कई जिलों में सुबह छाए घने कोहरे से जनजीवन थमा रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन कई इलाकों में कोहरा छाने और उत्तरी हवाएं चलने पर दिन व रात के तापमान में गिरावट होने की चेतावनी जारी की है।
जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात


बीती रात राजधानी जयपुर समेत 9 जिलों में रात के तापमान में 3-4 डिग्री तक पारा लुढ़का और तापमान 5 डिग्री या उसके आस पास दर्ज हुआ। गुलाबी नगर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री लुढ़क कर 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर समेत अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा
कहां कितना रात का तापमान


बीती रात अजमेर 5.3, भीलवाड़ा 7.8, अलवर 5.5, पिलानी 5.0, सीकर 4.0, कोटा 9.2, चित्तौड़गढ़ 8.0, डबोक 7.8, धौलपुर 9.8, सिरोही 5.0, फतेहपुर 5.1, माउंटआबू 5.0, श्रीगंगानगर 5.1, चूरू 5.6, बीकानेर 6.4, फलोदी 6.8, जैसलमेर 8.0, बाड़मेर 10.2, और डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर में बीते 10 साल में न्यूनतम तापमान- डिग्री सेल्सियस में

31 जनवरी 2024- 5.2
8,10 जनवरी 2023- 3.6
30 जनवरी 2022- 5.5
16, 22 जनवरी 2021- 5.6
26 जनवरी 2020- 5.2
20 जनवरी 2019- 5.0
30 जनवरी 2018- 6.1
24 जनवरी 2017- 3.8
29 जनवरी 2016- 4.0
10 जनवरी 2015- 4.3

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, IMD ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो