जब उसने पाकिस्तान जाने के लिए टिकट मांगा तो एयरपोर्ट स्टाफ को पहले लगा कि यह मजाक है, लेकिन फिर लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी। लड़की ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह शुक्रवार सुबह बस से जयपुर पहुंच गई।
डीसीपी ने कहा कि दो लड़के बस में लड़की से मिले और उसे एयरपोर्ट पर छोड़ने आए। पूछताछ के दौरान, लड़कों ने खुलासा किया कि उन्होंने उससे बात की और उसे एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि करीब एक साल पहले लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर लाहौर के एक शख्स असलम लाहौरी से हुई थी। लाहौर में रहने वाले असलम ने लड़की से कहा था कि पाकिस्तान बुर्का पहनकर आ जाओ। किशोरी ने दुकान से बुर्का खरीदा और उसे पहन लिया।
लड़की ने बताया कि मेरे स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी असलम की दोस्ती है। अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और पुलिस ने उसके परिवार को सूचित कर दिया है, जो इस बात से बेखबर थे, कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी। पुलिस असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट और वह भारत में कितनी लड़कियों के संपर्क में है, इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। एटीएस और आईबी के वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट थाने पहुंचे और लड़की से पूछताछ की।