scriptजयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की किससे मिलने जा रही थी पाकिस्तान, कहा था बुर्का पहनकर आ जाओ, जानिए | Rajasthan Teenage Girl Was Going To Meet Her Pakistani Lover | Patrika News
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की किससे मिलने जा रही थी पाकिस्तान, कहा था बुर्का पहनकर आ जाओ, जानिए

लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। लड़की ने बताया कि मेरे स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी असलम की दोस्ती है। अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया हैलड़की ने बताया कि मेरे स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी असलम की दोस्ती है। अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है

जयपुरJul 29, 2023 / 01:29 pm

Santosh Trivedi

jaipur_airport_pakistani_girl.jpg

जयपुर। राजस्थान में सीमा पार प्यार की एक और घटना में अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही 17 साल की नाबालिग लड़की को जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ा गया। शुक्रवार को सीकर के श्रीमाधोपुर से लड़की को सीआईएसएफ जवानों ने हिरासत में लेकर एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे लड़की दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची।

जब उसने पाकिस्तान जाने के लिए टिकट मांगा तो एयरपोर्ट स्टाफ को पहले लगा कि यह मजाक है, लेकिन फिर लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी। लड़की ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह शुक्रवार सुबह बस से जयपुर पहुंच गई।

डीसीपी ने कहा कि दो लड़के बस में लड़की से मिले और उसे एयरपोर्ट पर छोड़ने आए। पूछताछ के दौरान, लड़कों ने खुलासा किया कि उन्होंने उससे बात की और उसे एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि करीब एक साल पहले लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर लाहौर के एक शख्स असलम लाहौरी से हुई थी। लाहौर में रहने वाले असलम ने लड़की से कहा था कि पाकिस्तान बुर्का पहनकर आ जाओ। किशोरी ने दुकान से बुर्का खरीदा और उसे पहन लिया।

लड़की ने बताया कि मेरे स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी असलम की दोस्ती है। अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और पुलिस ने उसके परिवार को सूचित कर दिया है, जो इस बात से बेखबर थे, कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी। पुलिस असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट और वह भारत में कितनी लड़कियों के संपर्क में है, इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। एटीएस और आईबी के वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट थाने पहुंचे और लड़की से पूछताछ की।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की किससे मिलने जा रही थी पाकिस्तान, कहा था बुर्का पहनकर आ जाओ, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो