scriptओपन स्कूल की कक्षा 10 का परिणाम जारी, पुरस्कार की राशि भी बढ़ेगी | rajasthan state open school 10th result declared | Patrika News
जयपुर

ओपन स्कूल की कक्षा 10 का परिणाम जारी, पुरस्कार की राशि भी बढ़ेगी

छात्राओं का परीक्षा परिणाम छात्रों से 10.06 प्रतिशत अधिक रहा, मंत्री ने की घोषणा अगले सत्र से मीरा और एकलव्य पुरस्कार की राशि होगी 21 हजार

जयपुरJun 13, 2018 / 01:06 pm

MOHIT SHARMA

rajasthan state open school 10th result declared

rajasthan state open school 10th result declared

जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मार्च-मई 2018 की कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी किया गया। परीक्षा परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने घोषित किया। परीक्षा में ओवर आॅल टॉपर सावित्री लोधा रही। परीक्षा में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का परीक्षा परिणाम छात्रों से 10.06 प्रतिशत अधिक रहा।
ये रहे टॉपर
सावित्री लोधा ने 500 में से 420 अंक प्राप्त किए। सावित्री को मीरा पुरस्कार दिया जाएगा। भागीरथ सिंह के 500 में से 400 अंक आए। भागीरथ सिंह पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। इन्हें एकल्वय पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के रूप में दोनों ही टॉपर्स को 11—11 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। दोनों ही टॉपर्स को मंत्री ने फोन पर बधाई दी।
अगली बार से पुरस्कार राशि होगी 21 हजार
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद एक और घोषणा की। मंत्री ने बताया कि मीरा और एकलव्य पुरस्कार की राशि अगली बार से बढ़ाई जाएगी। अगली बार से पुरस्कार राशि 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार करने की उन्होंने घोषण की।
ये रहा परीक्षा परिणाम
मार्च—मई 2018 की 10 वीं की परीक्षा में 66 हजार 977 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। उनमें से 66 हजार 580 ने परीक्षा दी। जिसमें 30 हजार 849 छात्र और 35 हजार 731 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा में 28 हजार 24 विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम 42.09 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 47.49 प्रतिशत छात्राएं और 37.43 प्रतिशत छात्र पास हुए।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव रतन सिंह यादव ने बताया कि छात्रों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 3.03 प्रतिशत व छात्राओं का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 3.93 प्रतिशत अधिक रहा।
स्ट्रीम 1 का परिणाम रहा 39.43 प्रतिशत
स्ट्रीम 1 में 54 हजार 508 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, उनमें से 21 हजार 337 पास हुए। स्ट्रीम 1 का परीक्षा परिणाम 39.43 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का परिणाम 45.20 प्रतिशत और छात्रों का परीक्षा परिणाम 34.42 प्रतिशत रहा।
पूरक का परिणाम 53.63 प्रतिशत
पूरक परीक्षा में 12 हजार 469 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, उनमें से 6 हजार 687 पास हुए। परीक्षा परिणाम 53.63 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परिणाम 57.65 प्रतिशत और छात्रों का परीक्षा परिणाम 50.27 प्रतिशत रहा।

Hindi News / Jaipur / ओपन स्कूल की कक्षा 10 का परिणाम जारी, पुरस्कार की राशि भी बढ़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो