scriptप्रदेश में मेले और पदयात्राएं अब होंगी अधिक सुरक्षित…राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक पारित | Rajasthan State Fair Authority Bill | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में मेले और पदयात्राएं अब होंगी अधिक सुरक्षित…राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक पारित

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक 2023 राजस्थान विधानसभा में पारित होने पर राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

जयपुरJul 20, 2023 / 03:48 pm

Narendra Singh Solanki

प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले व पदयात्राएं अब अधिक सुरक्षि

प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले व पदयात्राएं अब अधिक सुरक्षि

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक 2023 राजस्थान विधानसभा में पारित होने पर राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का बिल पास होकर एक्ट बन जाने से अब प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले व पदयात्राएं अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सकेगें। बोराणा ने कहा कि राजस्थान एक समृद्ध सांस्कृतिक प्रदेश है, जहां मेले और उत्सव हमारे पारम्परिक जीवन का प्रमुख आधार है और तेजी से बदलते सामाजिक मूल्यों में इनकी प्रासंगिकता ओर अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।

यह भी पढ़ें

स्मार्ट लॉक स्क्रीन के उपयोग से अनलॉक, डाउनलोड या सर्च करने की जरूरत नहीं

मेला संस्कृति को सुरक्षित वातावरण मिलेगा

बोराणा ने कहा कि राज्य मेला प्राधिकरण का गठन 2011 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही किया था और आज उन्होंने ही इस प्राधिकरण का विधिवत एक्ट बनवा कर राज्य के मेले व लोक उत्सवों को संरक्षित, सुरक्षित व विकसित होने का कानूनी कवच पहना दिया है । राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने इस एक्ट के माध्यम से जहां एक ओर प्रदेश में धर्म-अध्यात्म का सम्मान करते हुए श्रद्धालुओं की आस्था को बलवती होने का अवसर दिया है, वहीं राज्य की मेला संस्कृति को पल्लवित होने का सुरक्षित वातावरण भी प्रदान किया है।

https://youtu.be/qDkbR0Iirl0

Hindi News / Jaipur / प्रदेश में मेले और पदयात्राएं अब होंगी अधिक सुरक्षित…राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक पारित

ट्रेंडिंग वीडियो