वित विभाग के 150 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी बजट को दे रहे है अंतिम रूप REET Exam 2018: दो साल बाद रीट परीक्षा आज,हज़ारों पुलिसकर्मी जुटे परीक्षा के इंतज़ाम में
बीते दो महिने से वित विभाग के 150 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हुए है , जो कि आज शाम 3 बजे तक तैयार कर सरकार को सौंप दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बजट आम जन के पक्ष में होने की संभावना है , चुनावी साल में जनता से सीधे जुडे चिकित्सा व स्वास्थ विभाग , बिजली , पानी , सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे जनता से सीधे जुडे विभागो में सरकार खजाना खोल सकती है । साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व संग्रहण बढाने के उपायों के साथ करों में छूट और कुछ कर समाप्त भी किए जा सकते है।