scriptमासिक अदबी गोष्ठी नवोदित रचनाकारों के लिए एक अवसर है – इकराम | Rajasthan Sindhi Academy# | Patrika News
जयपुर

मासिक अदबी गोष्ठी नवोदित रचनाकारों के लिए एक अवसर है – इकराम

राजस्थान सिन्धी अकादमी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया।

जयपुरDec 29, 2022 / 11:33 am

Rakhi Hajela

मासिक अदबी गोष्ठी नवोदित रचनाकारों के लिए एक अवसर है - इकराम

मासिक अदबी गोष्ठी नवोदित रचनाकारों के लिए एक अवसर है – इकराम

राजस्थान सिन्धी अकादमी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अकादमी की मासिक गोष्ठी योजना युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करती है, अकादमी की यह एक सार्थक पहल है अकादमी नवोदित कलाकारों को एक अच्छा मंच उपलब्ध करवा रही है। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।
गोष्ठी में जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार और रंगकर्मी रमेश रंगानी ने विवाह में सिन्धी रीति-रिवाजों के घटते महत्व को रेखांकित करते हुये लेख ’विहांवनि में घटिजन्दड़ सिन्धियत’, नन्दिनी पंजवानी ने स्त्री-पुरूष के अपने-2 अहम को दर्शाने वाली कविता ’तो चयो मूं चयो’, अजमेर की गीता गोकलानी ने कविता पाठ ’’चण्ड जो दींहु ऐं केरु त मिलण अचे’’, डी.डी.ईसरानी ने काव्यपाठ ’अजो के दौर में सिन्धी बोलीअ जी हालत ऐं उनखे बचाइण जा उपाव’, अजमेर की श्रीमती कमला बुटानी ने सिन्ध के विभाजन के दर्द को रेखांकित करते हुए लेख ’विरांगे जे ददऱ् जी कहानी’’ सुनाई।
ब्यावर के कमल चंचलानी ने आचार्य जे.बी.कृपलानी द्वारा आज़ादी के बाद के योगदान को रेखांकित लेख ’’आज़ादीअ खां पोइ आचार्य जे.बी. कृपलाणीअ जो योगदान’’ विषयक आलेख प्रस्तुत किए।
गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.खेमचंद गोकलानी, रोमा चांदवानी ’आशा’, डा.माला कैलाश, पार्वती भागवानी, डा.हरि जे.मंगलानी, हेमनदास, वासुदेव मोटवानी, माया वसंदानी, महेश कुमार किशनानी, हेमा चंदानी, गोपाल आदि ने भाग लिया। गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन गीता गोकलानी ने किया।
गोष्ठी के अन्त में सिन्धी हिन्दी रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार, नाट्य निर्देशक, हरदिल अजीज श्री सुरेश सिन्धु के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्जित की गई।

Hindi News / Jaipur / मासिक अदबी गोष्ठी नवोदित रचनाकारों के लिए एक अवसर है – इकराम

ट्रेंडिंग वीडियो