scriptशीतकालीन अवकाश लागू नहीं किया तो निजी स्कूलों पर कार्रवाई तय, DEO की चेतावनी | Rajasthan School Holiday DEO warns If winter vacation is not implemented action will be taken against private schools | Patrika News
जयपुर

शीतकालीन अवकाश लागू नहीं किया तो निजी स्कूलों पर कार्रवाई तय, DEO की चेतावनी

Rajasthan School Holiday : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने निजी स्कूलों को सख्त चेतावनी जारी की। कहा -अगर शीतकालीन अवकाश लागू नहीं किया तो सख्त कार्रवाई होगी।
 

जयपुरDec 28, 2023 / 11:11 am

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_school_holiday.jpg

Rajasthan School Holiday

District Education Officer Secondary warns : मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। कभी-कभी कुछ जिलों में शीत लहर भी चल जाती है। रात और सुबह घना कोहरा छाया रहता है। राजस्थान के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 25 दिसम्बर से शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो गईं हैं। यह छुट्टियां 5 जनवरी 2024 तक रहेगी। यानि की 13 दिन तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। पर कुछ निजी स्कूल सरकार के इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। जयपुर जिले में शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एक आदेश जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र शर्मा हंस की ओर से जारी किया गया है। आदेश में कहा है कि शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग के तहत 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है, लेकिन कई निजी स्कूल इसकी पालना नहीं कर रहे हैं। डीईओ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई से जुड़े सभी निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना करना जरूरी है।

न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री

जयपुर शहर में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम सर्द हवाएं परेशान कर रही है। शहर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 31 दिसंबर से मौसम में बदलाव आएगा। राजधानी में बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें – Good News : शिक्षा विभाग ने अपना आदेश वापस लिया, अब रद्द नहीं होगी प्रतिनियुक्ति

यह भी पढ़ें – School Holiday : स्कूलों में कल से छुट्टियां शुरू, जानें कब खुलेंगे

Hindi News / Jaipur / शीतकालीन अवकाश लागू नहीं किया तो निजी स्कूलों पर कार्रवाई तय, DEO की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो