scriptRajasthan Roadways: दीपोत्सव पर रोडवेज की बल्ले- बल्ले, पांच दिन से रोडवेज बसों में सौ फीसदी पैसेंजर लोड… | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Roadways: दीपोत्सव पर रोडवेज की बल्ले- बल्ले, पांच दिन से रोडवेज बसों में सौ फीसदी पैसेंजर लोड…

दिवाली त्योहार पर रोडवेज की भी चांदी हो गई। बीते पांच दिन से रोडवेज बसें ओवरलोड चल रही है। बसों में सौ फीसदी यात्रीभार आ रहा है।

जयपुरNov 04, 2024 / 08:04 am

anand yadav

roadways bus free on rakha bandhan
जयपुर। दिवाली त्योहार पर रोडवेज की भी चांदी हो गई। बीते पांच दिन से रोडवेज बसें ओवरलोड चल रही है। बसों में सौ फीसदी यात्रीभार आ रहा है। इसका असर रोडवेज की आय पर पड़ा है। सिंधी कैप बस स्टैंड पर सामान्यतया जहां 22 लाख रुपए तक आय होती है। दिवाली पर यात्रियों की भीड़ के भीड़ के कारण बीते 5 दिन में 15 लाख रुपए तक अतिरिक्त आय में बढ़ोतरी हुई है। सिंधी कैप पर आय 37 लाख रुपए तक पहुंची है।
यह भी पढ़ेंः Indian Railway: ट्रेनों में गुणवत्ता व पौष्टिक खाना सर्व करने की कवायद, खाने की क्वालिटी सुधारने के लिए रेलवे की पहल

सौ फीसदी भार, अतिरिक्त बसों का संचालन
रोडवेज प्रशासन ने भी यात्री भार बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए सिंधी कैंप से सौ से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन किया। सबसे अधिक यात्री भार आगरा और दिल्ली रूट पर रहा। अधिकारियों की मानें तो दिवाली से एक दिन पहले शुरू हुआ यात्रीभार भाईदूज के दूसरे दिन तक रहेगा। सबसे खास बात यह रही कि बसों की संख्या कम होने के बाद भी रोडवेज ने पिछली दिवाली के मुकाबले दो लाख रुपए अधिक आय अर्जित की है। सिधी कैंप पर पिछले साल 35 लाख रुपए तक दिवाली पर आय हुई थी। इसक दो लाख अधिक 37 लाख रुपए की आय हुई है।
यह भी पढ़ेंः मरते रामगढ़ बांध को फिर मिलेगी संजीवनी… जाने सरकार ने क्या बनाया प्लान…

डीलक्स बसों में एडवांस बुकिंग

रोडवेज की ओर से दिल्ली रूट पर शुरू की गई नई बसों में भी दिवाली के मौके पर सौ फीसदी यात्रीभार देखने को मिला। दिवाली से पहले दिल्ली से जयपुर आने वालों की भीड़ रही। वहीं दिवाली के बाद जयपुर से दिल्ली जाने वालों की भीड़ देखने को मिली। आलम यह है कि डीलक्स डिपो की दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों ने चार से पांच दिन पहले एडवांस बुकिंग करा ली थी। आज भी दिल्ली जाने वाली अधिकतर बसें फुल हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Roadways: दीपोत्सव पर रोडवेज की बल्ले- बल्ले, पांच दिन से रोडवेज बसों में सौ फीसदी पैसेंजर लोड…

ट्रेंडिंग वीडियो