scriptJaipur Accident: जयपुर में भीषण हादसा, तीन ट्रकों में लगी आग, 3 जिंदा जल गए, 2 की हालत गंभीर | Rajasthan Road Accident In Dudu Jaipur Back To Back Three Trucks Collided 5 People Burnt | Patrika News
जयपुर

Jaipur Accident: जयपुर में भीषण हादसा, तीन ट्रकों में लगी आग, 3 जिंदा जल गए, 2 की हालत गंभीर

राजधानी जयपुर के दूदू इलाके से बड़ी खबर है। दूदू में आज सवेरे एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में टकरा गए और उसके बाद तीनों में भीषण आग लग गई।

जयपुरJun 28, 2023 / 10:49 am

JAYANT SHARMA

photo1687927165.jpeg

राजधानी जयपुर के दूदू इलाके से बड़ी खबर है। दूदू में आज सवेरे एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में टकरा गए और उसके बाद तीनों में भीषण आग लग गई। आग को काबू करने में चार दमकलों को बुलाया गया। उसके बाद तीन से चार घंटे में आग को काबू किया जा सका। आग लगने से तीन लोग इतनी बुरी तरह से जल गए कि तीनों राख के ढेर में बदल गए। तीनों की पहचान फिलहाल पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। उधर इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही देखने को मिली। काफी देर तक पुलिस हादसे के बारे में जानकारी नहीं दे सकी। मामला दूदू थाना इलाके का है।

यह भी पढ़ें

प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय हो गई तो शादी से पहले प्रेमिका को उठा ले गया प्रेमी, प्रेमिका और भी खतरनाक निकली उसने…




मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे रामनगर मोड़ पर सवेरे छह बजे के करीब यह हादसा हुआ। पुलिस को जानकारी दी गई कि दो ट्रक सड़क किनारे खड़े थे और इसी दौरान तीसरे ट्रक ने उनमें तेजी से टक्कर मार दी। उसके बाद एक एक कर तीनों ट्रकों के डीजल टैंक फट गए। इसी दौरान एक ट्रक से चिंगारी निकली और फिर तीनों में आग लग गई। आग के दौरान तीन लोगों की झुलसने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

पिता को चाय देकर लौट रहे सात साल के बच्चे और उसके दोस्त के साथ बीच सड़क हुई खौफनाक घटना..रौंगटे खड़े करने वाला था मंजर…



दो अन्य के भी झुलसने की सूचनाए मिल रही है। चार दमकलों की मदद से आग को करीब दस बजे तक काबू किया जाता रहा लेकिन आग भड़कती रही। एक ट्रक में दस भैसें भी थी उनमें से आठ की जिंदा जलने से मौत हो गई। ये भैसें वैध थी या अवैध इस बारे में भी जांच पड़ताल की जानी है। हादसे की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के इलाकों को पुलिस ने ब्लॉक कर दिया था। मरने वालों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

https://youtu.be/cDsXXKvZ5n8

Hindi News / Jaipur / Jaipur Accident: जयपुर में भीषण हादसा, तीन ट्रकों में लगी आग, 3 जिंदा जल गए, 2 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो