जयपुर

राजस्थान में राशन डीलर्स की हड़ताल समाप्त, 11 सदस्यीय कमेटी का गठन, 1 माह में आएगी रिपोर्ट

Ration Dealers Strike Ends : राजस्थान में राशन डीलर्स की हड़ताल समाप्त हो गई है। मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी 1 माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

जयपुरAug 06, 2024 / 07:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Ration Dealers Strike Ends : राजस्थान में राशन डीलर्स की हड़ताल समाप्त हो गई है। राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलने वाले राशन गेहूं बुधवार से फिर मिलना शुरू हो जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में 5 अगस्त को राशन डीलर्स संघर्ष समिति की बैठक हुई। वार्ता सकारात्मक रहने पर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा से वार्ता करवाई गई। मंत्री सुमित गोदारा के समस्याओं के समाधान के आश्वासन के पश्चात संघर्ष समिति ने पिछले 7 दिन से चल रही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। अब यह 11 सदस्यीय कमेटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं के समाधान के लिए एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

हमारी मांगों को लेकर खाद्य मंत्री ने किया आश्वस्त

राशन डीलर्स संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरताज अहमद ने कहा खाद्य मंत्री ने हमारी मांगों को लेकर आश्वस्त किया है। 7 दिन में हमारी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा। खाद्य मंत्री ने कहा कि राशन डीलरों का बकाया कमीशन भी 7 से 10 दिन में दे दिया जाएगा। राशन डीलरों की कटौती बंद कर दी जाएगी। छीजत पर बोनस देने का भी वादा किया है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : शादीशुदा महिलाओं के लिए अच्छी खबर, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ने का मिल रहा एक मौका

1 अगस्त से हड़ताल पर थे प्रदेश के राशन डीलर

प्रदेश के 27 हजार से ज्यादा राशन डीलर 30 हजार रुपए मानदेय, 2 प्रतिशत छीजत, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए शुरू की गई डोर टू डोर राशन वितरण योजना बंद करने, 8 महीने से बकाया कमीशन देने आदि मांगों को लेकर 27 हजार राशन डीलर 1 अगस्त से हड़ताल पर थे। जिस वजह से प्रदेशभर में गेहूं वितरण व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई थी और एनएफएसए से लाभार्थियों को गेहूं नहीं मिल रहा था।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : एक शिक्षक को 82 दिन में हो गई तीसरी संतान! उठे सवाल, सब हैं हैरान

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में राशन डीलर्स की हड़ताल समाप्त, 11 सदस्यीय कमेटी का गठन, 1 माह में आएगी रिपोर्ट

लेटेस्ट जयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.