हमारी मांगों को लेकर खाद्य मंत्री ने किया आश्वस्त
राशन डीलर्स संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरताज अहमद ने कहा खाद्य मंत्री ने हमारी मांगों को लेकर आश्वस्त किया है। 7 दिन में हमारी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा। खाद्य मंत्री ने कहा कि राशन डीलरों का बकाया कमीशन भी 7 से 10 दिन में दे दिया जाएगा। राशन डीलरों की कटौती बंद कर दी जाएगी। छीजत पर बोनस देने का भी वादा किया है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : शादीशुदा महिलाओं के लिए अच्छी खबर, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ने का मिल रहा एक मौका 1 अगस्त से हड़ताल पर थे प्रदेश के राशन डीलर
प्रदेश के 27 हजार से ज्यादा राशन डीलर 30 हजार रुपए मानदेय, 2 प्रतिशत छीजत, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए शुरू की गई डोर टू डोर राशन वितरण योजना बंद करने, 8 महीने से बकाया कमीशन देने आदि मांगों को लेकर 27 हजार राशन डीलर 1 अगस्त से हड़ताल पर थे। जिस वजह से प्रदेशभर में गेहूं वितरण व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई थी और एनएफएसए से लाभार्थियों को गेहूं नहीं मिल रहा था।