कोटा बैराज के दो गेट खोले
माउंटआबू में भी मौसम सुहाना रहा, जिससे पर्यटकों ने क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों को निहारा। हाड़ौती में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश हुई। बांधों में भी पानी की आवक तेज हो गई। कोटा में दो घंटे में सवा इंच बारिश हुई। चम्बल नदी के ऊपरी क्षेत्र में बारिश से पानी की आवक हुई। इससे कोटा बैराज के दो गेट तीन-तीन फीट खोलकर 7598 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जबकि जवाहर सागर बांध के पन बिजलीघर में बिजली उत्पादन कर 3744 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।यहां हुई बारिश
पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 50.3 मिमी व पूर्वी राजस्थान के मालपुरा, टोंक में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं जयपुर के रामगढ़ डेम में 50 और भेरु की ढाणी में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में 22-23 जून को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25-26 जून को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।प्रमुख जगहों का पारा
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान में झमाझम बारिश, कोटा बैराज के दो गेट खोले, इन जिलों में अलर्ट