
Monsoon 2024 : जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के 20 जिलों में आज भी मेघगर्जन और व्रजपात के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं सहित 20 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में शुक्रवार को भी कुछ जगहों पर मेघ मेहरबान हुए। हालांकि, अन्य जगह उमस से लोग परेशान रहे। पिछले 24 घंटों में बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 86.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में बीकानेर में 56.2, जयपुर में 43, माउंटआबू में 39.2, सीकर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर, जयपुर में रात को तेज बारिश हुई।
इधर, थार क्षेत्र मानसून की बारिश को तरस गया है। बिना मानसून जून महीने में हुई दो-तीन बारिश से बाड़मेर को काफी राहत मिली थी। लेकिन, मानसूनी सीजन में यहां बारिश दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। सुबह घने बादल आते है, लेकिन 9 बजे तक छंट जाते है। इसके बाद दिन में तेज धूप और दोपहर बाद तो गर्म हवा के थपेड़ों से आमजन बेहाल हो रहा है। यह सिलसिला पिछले काफी दिनों से चला आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में तीन दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, 16 जुलाई से मौसम में बदलाव और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर सहित अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। हालाकि, रविवार और सोमवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।
मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही थी, वह शुक्रवार को उत्तरी भारत की तरफ शिफ्ट हो गई। इससे अगले दो-तीन दिन राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है। 16 जुलाई से मानसून फिर प्रदेश में सक्रिय होगा और एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
Published on:
13 Jul 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
