पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के सुनेल में 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा झालावाड़ के पचपहाड़ में 45, पिरावा में 47, पाली में 34, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 41, भीलवाड़ा शहर में 32, चित्तौड़गढ़ के भैंसोड़गढ़ में 26 और बीकानेर के खाजूवाला में 19 एमएम बारिश हुई।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में 4 दिन तूफानी बारिश का येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का ताजा मौसम अपडेट
सुनेल में दो इंच, कोटड़ी में 1.64 इंच बारिश
कोटा. हाड़ौती अंचल में शनिवार को कई जगह अच्छी बारिश हुई। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। कोटा में बीते एक सप्ताह से बारिश का एक पैटर्न बना हुआ है। इसमें रोजाना शाम को 6 बजे बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। सुनेल में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र के अल्फा नगर के पास बना बरधा बांध छलक उठा। भीलवाड़ा में एक घंटे में 1.28 और कोटड़ी में 1.64 इंच बारिश हुई।