मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में
बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। उदयपुर- कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में पांच दिन बढ़ोतरी होने की सम्भावना है।
24 घंटे में गंगधार में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर
मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश गंगधार में 87 मिलीमीटर और मौजमाबाद में 86 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा डीग में 66 और जोधपुर के ओसियां में 36 मिमी बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें 8 जिलों में
भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां तेज हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर सहित अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सीरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में आज जबर्दस्त बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, आज बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश का अलर्ट नहीं है।
चार दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर प्रदेश के 30 जिलों में लगातार चार दिन तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सीरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली शामिल है। साथ ही बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मंगलवार से लगातार तीन दिन तक तेज बारिश होगी। इसके अलावा प्रदेशभर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।