मौसम विभाग का 11 जिलों के लिए Yellow Alert
मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर, पाली, चित्तौड़गढ़, चूरू, बीकानेर, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH किमी की तेज गति से हवा चलेगी। यह भी पढ़े – फैमेली पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव, विधवा या तलाकशुदा पुत्री के लिए नए निर्देश जारी अपने सामान्य अवस्था में है मानसून ट्रफ लाइन
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी व बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।
मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य अवस्था में है। पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। अगले चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 जुलाई होगी बारिश
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शनिवार को भी दस से अधिक जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कोटा बैराज के छह गेट शनिवार शाम सवा 5 बजे खोले गए
राजस्थान में बाधों का जलस्तर बढ़ने लगा है और गेट खुलने शुरू हो गए हैं।
कोटा बैराज के छह गेट शनिवार शाम सवा 5 बजे खोले गए। सात-सात फीट गेट खोलकर करीब 50 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सुबह से ही बैराज के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से बैराज में पानी की आवक जारी है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध में भी पानी की आवक जारी है। अब तक 75 हजार 510 क्यूसेक पानी की आवक हो चुकी है।
अभी तक 185.3 MM औसत बारिश हुई
बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के बदेसर में 70 एमएम दर्ज की गई। राजस्थान में मानसून की अब तक की रिपोर्ट देखें तो बारिश अभी सामान्य से 1 फीसदी कम है। अभी तक 185.3 MM औसत बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 26 जुलाई तक औसत बरसात 187.6MM होती है।