भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान के बाद पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वीडियो जारी कर कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का सांचौर को जिला समाप्त करने का बयान दुर्भाग्यजनक है। बीजेपी एक साजिश के तहत सांचौर जिले को खत्म करना चाहती है, यह प्रदेशाध्यक्ष के बयान से साफ हो गया।
उन्होंने कहा कि सांचौर जिले के लिए सभी मानदंड पूरा करता है। जबकि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बिना स्टडी बेतुका बयान दे रहे हैं। उनको सांचौर जिले की जमीनी हकीकत का पता नहीं है। मदन राठौड़ के बयान से सांचौर जिलेवासियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुची है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और इसकी घोर निंदा करते हैं। सांचौर जिले को छत्तीस कौम की भावना व उनकी भलाई के उद्देश्य से बनाया गया था। हम सांचौर जिले को बरकरार रखने के लिए अंतिम दम तक हर संभव संघर्ष करेंगे।
मदन राठौड़ ने दिया था ये बयान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को भीलवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि गहलोत राज में नए जिले गलत तरीके से बना दिए गए। इनमें कई जिले तुष्टिकरण या खुश करने के लिए बना गए। जिन जिलों की जरूरत नहीं है, उन्हें जल्द समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा था कि सांचौर एक विधानसभा का जिला है। तुष्टीकरण के लिए केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बनाए हैं। हमने इनके अध्ययन के लिए एक कमेटी बनाई है और जल्द ही राजस्थान में 6-7 नए जिले समाप्त होंगे।