scriptRajasthan Politics: राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, महंगाई बढ़ा रही गहलोत सरकार | Rajasthan Politics: Leader Of Opposition Rajendra Rathore Gave Statement On Rajasthan Mehngai Rahat Camp | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, महंगाई बढ़ा रही गहलोत सरकार

Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी किया है कि महंगाई राहत कैंप लगाकर जनता को राहत देने का झुंझुना बजाने वाली गहलोत सरकार ने एक बार फिर करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को महंगाई के दलदल में धकेलने का काम किया है।

जयपुरApr 28, 2023 / 09:08 am

Akshita Deora

rajendra_rathore.jpg

जयपुर. Rajasthan Politics: फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लगातार बिजली बिल बढ़ाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। राठौड़ ने वक्तव्य जारी किया है कि महंगाई राहत कैंप लगाकर जनता को राहत देने का झुंझुना बजाने वाली गहलोत सरकार ने एक बार फिर करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को महंगाई के दलदल में धकेलने का काम किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका ढंग से जवाब देगी। गहलोत सरकार 5 साल तक बिजली दर नहीं बढ़ाने की घोषणा कर सत्ता में आई थी, लेकिन समय समय पर महंगा कोयला खरीद टर्नकी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार व महंगी बिजली खरीदने के नाम पर जनता को लूटा गया। कांग्रेस राज में नौ बार औसतन 69 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया जा चुका है। कांग्रेस राज में फ्यूल सी सरचार्ज में लगातार हो रही बढ़ोतरी से का सीधा संबंध विदेशों से कोयला खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार से है, जो किसी से छिपा नहीं है।

यह भी पढ़ें

महंगाई राहत शिविर में भिड़े कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता, सोशल मीडिया पर Video Viral

यह भी आरोप…
– अधिकारियों की सांठगांठ और संरक्षण के बिना भारी मात्रा में कोयले की चोरी नहीं की जा सकती। विदेश से जो कोयला कंटेनर्स में बंदरगाह से भेजा जाता है। रास्ते में 30 प्रतिशत कोयला निकालकर अन्य खराब क्वालिटी का कोयला मिलाया जाता है, जबकि केंद्र के निर्देशानुसार 6 प्रतिशत आयातित कोयला मिलाया जाए। जिससे प्रति यूनिट उत्पादन में सुधार हो सके। विद्युत उत्पादन निगम ने अब तक इस दिशा में जांच नहीं की। क्या उनकी यूनिट में आने वाले कोयला भी इसमें था?

यह भी पढ़ें

सचिन पायलट का नाम लिए बिना CM गहलोत ने किया बड़ा दावा, भाजपा में टेंशन

जब कोयला खरीदना होता है तब सभी पावर प्लांट को चलाते हैं. लेकिन बाद में नियमित रूप से यूनिट बंद होती रहती है। ऊर्जा विकास निगम और विद्युत उत्पादन निगम दोनों स्तर पर घालमेल चल रहा है।

https://youtu.be/JICfSeqy0nY

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, महंगाई बढ़ा रही गहलोत सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो