scriptRajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सीपी जोशी का बड़ा बयान आया सामने | Rajasthan Politics: CP Joshi big statement on Kirori Lal Meena resignation | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सीपी जोशी का बड़ा बयान आया सामने

राजस्थान में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से सियासत गरमाई हुई है।

जयपुरJul 13, 2024 / 04:18 pm

Anil Prajapat

CP Joshi-Kirodi Lal Meena-1
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग से पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किरोड़ी मीणा पार्टी के संपर्क में हैं और मेरी भी लगातार उनसे बातचीत होती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग से एक दिन पहले पत्रकार वार्ता में कहा कि किरोड़ी मीणा नाराज नहीं हैं, वो पार्टी के संपर्क में हैं। हमारी लगातार बातचीत हो रही है। वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और सालों से इस पार्टी में हैं। लंबे समय तक उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है।

अगले सप्ताह जेपी नड्डा से मिलेंगे किरोड़ी मीणा

किरोड़ी मीणा के इस्तीफे के बाद से ही सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि अपनी अनदेखी के कारण उन्होंने मंत्री पद छोड़ा है। शायद यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राजस्थान बीजेपी के नेता किरोड़ी लाल मीणा को मनाने के प्रयास में लगे हुए है। हालांकि, किरोड़ी मीणा साफ कह चुके हैं कि उन्हें सत्ता और संगठन से कोई तकलीफ नहीं है। किरोड़ी मीना अगले सप्ताह फिर से दिल्ली जाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। संभवत: इस मुलाकात के बाद ही किरोड़ी प्रकरण को लेकर स्थितियां स्पष्ट होंगी।
यह भी पढ़ें

बजट के बहाने ऐसे हुई किरोड़ी मीणा को मनाने की कोशिश, क्या अपना इस्तीफा लेंगे वापस?

पूरे सत्र विधानसभा में नहीं दिखेंगे किरोड़ी

कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीना अब विधानसभा के पूरे सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे। उन्होंने विधानसभा से अनुपिस्थत रहने की अनुमति मांगी, जिसे शुक्रवार को सदन ने मंजूर कर लिया था। खास बात ये है कि भजनलाल सरकार किरोड़ी के विभागों के प्रश्नों के जवाब देने की जिम्मेदारी पहले से ही दो मंत्रियों में बांट चुकी है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सीपी जोशी का बड़ा बयान आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो