चौंकाने वाली बात ये है कि भजनलाल सरकार ने पहले पूर्ण बजट में नाराज चल रहे
किरोड़ी मीणा के विभाग के लिए सबसे ज्यादा पिटारा खोला। बजट में कृषि, ग्रामीण विकास विभाग के लिए कुल 96 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इसके अलावा दौसा जिले की महुवा विधानसभा के लिए भी कई घोषणाएं की। सियासी जानकारों की मानें तो किरोड़ी को खुश करने के लिए ऐसा किया गया है।
किरोड़ी के लिए खोला पिटारा?
बजट में दौसा जिले को भी कई सौगात मिली। जिनमें सबसे ज्यादा घोषणाएं महुवा विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई है। किरोड़ी लाल मीणा भी महुवा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले है। ऐसे में माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार ने उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए ऐसा किया है। बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा का जन्म महवा तहसील के खोररा मुल्ला में 1951 हुआ था और उनका राजनैतिक जीवन महुवा तहसील के सांथा गांव से माना जाता है। ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में लिए खूब सौगातों की बौछार की। महुवा को बजट में क्या-क्या मिला?
महुवा में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, महुवा मुख्यालय पर आयुष्मान मॉडल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, महुवा से भरतपुर सीमा वाया औण्डमीना, समसपुर, शीशवाड़ा (25 किमी 15 करोड़), महुवा बस स्टैंड का सौंदर्यकरण सहित विकास कार्यों की घोषणा, लोटवाड़ा में 33/11 केवी के जीएसएस निर्माण को मंजूरी, नगरपालिका महुवा-मंडावर में अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालने की योजना, मंडावर में जलदाय एईएन कार्यालय, महुवा नगर पालिका का उच्च श्रेणी में क्रमोन्नयन और महुवा की सांथा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा बजट में की गई है।
क्या इस्तीफा वापस लेंगे किरोड़ी मीणा
किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर दिल्ली से लेकर जयपुर तक माथापच्ची जारी है। 36 दिन बीत जाने के बाद भी भजनलाल सरकार ने मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। लेकिन, बजट के सहारे मीणा को खुश करने की कोशिश की गई है। खुद जेपी नड्डा भी किरोड़ी को दिल्ली बुलाकर मना चुके है। अब मीणा को फिर से दिल्ली बुला गया है। किरोड़ी मीणा आगामी जल्द ही दिल्ली जाएंगे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही स्थिति साफ होगी कि क्या किरोड़ी इस्तीफा वापस लेंगे या नहीं?