सूची के अनुसार, प्रेमदान को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय-दक्षिण) जयपुर आयुक्तालय से हटाकर डिप्टी कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन, आरएसी, जयपुर के पद पर भेजा गया है। वहीं अवनीश शर्मा को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए), जयपुर में एएसपी के पद पर लगाया गया है। शालिनी राज का शाहपुरा से तबादला कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नीमराना भेजा गया है। सुमन चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता राजथान, जयपुर होंगे। यहां देखें पूरी लिस्ट
इन आरपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर (नवीन पद)
-प्रेमदान : डिप्टी कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन, आरएसी, जयपुर
-अवनीश शर्मा : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए), जयपुर
-शालिनी राज : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नीमराना
-सुमन चौधरी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता राजथान, जयपुर
-भरत लाल मीणा : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, एसएसबी, जयपुर
-लाल चंद कायल : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), जिला भरतपुर