scriptराजस्थान में सरकार बदलते ही एक्शन मोड में आई पुलिस, एक दिन में पकड़े गए 2872 बदमाश, अभियान में लगे थे 8578 जवान | Rajasthan Police starts action against criminals, 2872 gangsters arrested | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सरकार बदलते ही एक्शन मोड में आई पुलिस, एक दिन में पकड़े गए 2872 बदमाश, अभियान में लगे थे 8578 जवान

Rajasthan Police Action Against Gangsters : जयपुर। राजस्थान में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने प्रदेश में अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शुरू किए किए तीन दिवसीय विशेष अभियान के पहले दिन बुधवार को 2872 बदमाश गिरफ्तार किए गए। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए यह अभियान आज अलसुबह शुरु किया गया।

जयपुरDec 27, 2023 / 10:46 pm

जमील खान

Rajasthan Police Action Against Gangsters

Rajasthan Police Action Against Gangsters

Rajasthan Police Action Against Gangsters : जयपुर। राजस्थान में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने प्रदेश में अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शुरू किए किए तीन दिवसीय विशेष अभियान के पहले दिन बुधवार को 2872 बदमाश गिरफ्तार किए गए। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए यह अभियान आज अलसुबह शुरु किया गया। अभियान के पहले दिन 8578 पुलिसकर्मियों की 2250 टीमों ने अपराधियों के 6843 ठिकानों पर दबिश देकर समग्र रूप से 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 2872 बदमाशों को गिरफ्तार कर 29 मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

कचरा बीनने वाली महिला से गैंगरेप, हालत गंभीर

एमएन ने बताया कि अजमेर रेंज में समग्र रूप से 380, कोटा रेंज में समग्र रूप से 586, सीकर रेंज में 114, जोधपुर रेंज में 55, बीकानेर रेंज में 354, जयपुर रेंज में 317, पाली रेंज मे 178, भरतपुर रेंज में 228, बांसवाड़ा रेंज में 235, उदयपुर रेंज में 330, जयपुर आयुक्तालय में 48 और जोधपुर आयुक्तालय में समग्र रूप से 47 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गिरोह के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के विरुद्ध कार्रवाई में 32 को गिरफ्तार किया गया एवं 364 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर और इनामी अपराधी, पांच साल में आम्र्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालनशुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 339, पांच साल में आम्र्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि भूमाफिया, शराब माफिया एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधियों में से प्रकरणों में 52 को एवं भूमाफिया, शराब माफिया एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 518 को गिरफ्तार किया गया। एडीजी एम एन ने बताया कि स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी एवं 299 के प्रकरणों में 130 को एवं निरोधात्मक कार्रवाई में 1884 प्रकरणों में 186 को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार अभियान के पहले ही दिन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में सरकार बदलते ही एक्शन मोड में आई पुलिस, एक दिन में पकड़े गए 2872 बदमाश, अभियान में लगे थे 8578 जवान

ट्रेंडिंग वीडियो