scriptछात्रा के घर देर रात पुलिस की दबिश, बचाव में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल; SI भर्ती परीक्षा रद्द की कर रहे मांग | rajasthan Police raided jaipur student house late at night Minister Kirori Lal came to her rescue | Patrika News
जयपुर

छात्रा के घर देर रात पुलिस की दबिश, बचाव में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल; SI भर्ती परीक्षा रद्द की कर रहे मांग

उप निरीक्षक (एसआइ) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए मंगलवार देर रात को पुलिस उनके घरों पर पहुंची।

जयपुरDec 04, 2024 / 11:02 am

Lokendra Sainger

play icon image
Si Paper Leak Case: उप निरीक्षक (एसआइ) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए मंगलवार देर रात को पुलिस उनके घरों पर पहुंची। पुलिस महावीर नगर निवासी एक छात्रा को अपने साथ वाहन में बैठाकर ले आई, जबकि अन्य छात्र के घर दबिश देने पहुंची। छात्र और उसके परिजन ने गेट नहीं खोला और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जानकारी दी।
देर रात मंत्री मीणा छात्र के घर पहुंच गए। घर में एक महिला थानेदार गेट खुलवाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय मंत्री ने थानेदार को देर रात जबरन घर में घुसने का उलाहना दिया और घर में आने का कारण पूछा। वहीं, पुलिस वाहन में बैठी छात्रा को बिना परिजन के लाने पर नाराजगी जताई। महिला थानेदार व मंत्री मीणा के बीच कार्रवाई को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई। मंत्री मीणा ने थानेदार को घर से बाहर निकलने के लिए कहा।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक छात्र मंत्री मीणा को घर की खिड़की के अंदर से कहते नजर आ रहा है कि पुलिस ने उसके गेट के बाहर ताला लगा दिया। यह वीडियो विकास विधूड़ी का है। विधूड़ी ने बताया कि पुलिस घर का गेट कूदकर अंदर घुसी और बाद में बाहर से ताला लगा दिया।

निर्देश पर बात करने गई थी

ड्यूटी पर थी और अधिकारियों के निर्देश पर विकास विधूड़ी से बात करने उनके घर गई थी। उन्हें बाहर बुलाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया और मंत्रीजी को बुला लिया। मकान मालकिन ने भी उसे बाहर आने को कहा, लेकिन वह नहीं आए। मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।- कविता शर्मा, थानाधिकारी, महेश नगर

पुलिस की कार्रवाई गलत

युवाओं के फोन आए कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है। रात में जबरन घर में घुसकर मारपीट कर रही है। मैं हमेशा से युवाओं के साथ रहा हूं। उनकी पीड़ा सुनकर मौके पर पहुंचा। पुलिस की यह कार्रवाई गलत है। सरकार को उनकी मांगें सुननी चाहिए।- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरपंच चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगले महीने कार्यकाल हो जाएगा पूरा; अब आगे क्या?

एसओजी कर चुकी परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की है। परीक्षा में कई स्तर पर पेपर लीक हुआ और इसके पीछे कई गिरोह सक्रिय थे। बड़ी संया में डमी अभ्यर्थियों को बैठाकर और नकल से अभ्यर्थी चयनित हुए। अब तक एसओजी 50 प्रशिक्षु थानेदारों और 30 से अधिक गिरोह के सदस्यों को गिरतार कर चुकी है। आरपीएससी के एक वर्तमान और एक पूर्व सदस्य की भी गिरतारी हो चुकी है। सरकार अभी तक परीक्षा रद्द करने या न करने का निर्णय नहीं ले सकी है। बड़ी संया में छात्र-छात्राएं परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / छात्रा के घर देर रात पुलिस की दबिश, बचाव में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल; SI भर्ती परीक्षा रद्द की कर रहे मांग

ट्रेंडिंग वीडियो