महिपाल ने बताया कि शो के दौरान बच्चन सर ने राजस्थान की मुख्यमंत्री से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका जवाब मैंने अपने अंदाज में दिया। जिसे सुनने के बाद वे बड़े इम्प्रेस हुए और मजाक में कहा कि प्रभु आप कहां थे, आपके पैर कहां हैं? हॉट सीट पर लगभग 11 सवाल के जवाब सीधे ना देकर अलग ढंग से देना मेरी कामयाबी रहा।
हम शुरू से ही राजस्थान पत्रिका के पाठक रहे हैं और कॉम्पीटिशन एग्जाम में हमेशा पत्रिका पढऩे से फायदा मिला है। इसीलिए केबीसी के लिए भी हमने नियमित पत्रिका को पढ़ा और इसका फायदा सलेक्शन में देखने को मिला। ग्रामीण परिवेश का लड़का जिनके आधे गांव में आज भी टीवी नहीं है, आज वो ही टीवी पर नजर आने वाला है, इससे बेहतर क्या हो सकता है। अभी सीकर थाने में पोस्टिंग है और सभी लोग मेरे अचीवमेंट से खुश हैं।
महिपाल ने बताया कि अपनी बुलंद आवाज में पूछे गए सवाल और हॉट सीट के दबाव के बीच बच्चन सर हर व्यक्ति को कूल कर देते थे। एेसा फैमिलियर बना देते थे कि हर कोई अपनी टेंशन भूल कॉम्पीटिशन का हिस्सा बन जाते थे। उनके बोलने और ड्रेसिंग सेंस का अपना एक अंदाज है।