scriptआनंदपाल खेल रहा खूनी खेल, इधर उसके वकील कह रहे ‘वो करना चाहता है सरेंडर’ ! | Rajasthan Police Anandpal Singh firing in Nagaur | Patrika News
जयपुर

आनंदपाल खेल रहा खूनी खेल, इधर उसके वकील कह रहे ‘वो करना चाहता है सरेंडर’ !

होम मिनिस्टर, बारह आईपीएस और सैकड़ों पुलिसकर्मी नागौर में मौजूद, परिवार के दो सदस्यों के साथ ही छह लोग पुलिस हिरासत में, नागौर से लेकर जयपुर तक पुलिस की नाकाबंदी, क्यूआरटी टीम की भी नाकाबंदी और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई

जयपुरJul 22, 2016 / 11:45 am

Nakul Devarshi

नागौर में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच खूनी खेल हुआ है। इस बार भी खामियाजा पुलिस को ही भुगतान पड़ा। एक एसएचओ को गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल रेफर किया है। उधर आनंदपाल के होने की सूचना के बाद से ही अब नागौर में आईपीएस अफसरों को डेरा लग गया है। खुद होम मिनिस्टर भी नागौर प्रवास पर चल रहे हैं। होम मिनिस्टर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। 
वकील कई बार मिल चुके हैं होम मिनिस्टर से 

आनदंपाल के वकील केपी सिंह कई बार होम मिनिस्टर गुलाब चंद कटारिया से मिल चुके हैं। उनका कहना है कि आनदंपाल सरेंडर करना चाहता है लेकिन अगर पुलिस उसकी सुरक्षा पुख्ता रखे तो। हर बार होम मिनिस्टर ने नियमों के अनुसार काम करने का हवाला भी दिया। सभी को लगा कि जल्द ही आनंदपाल का खौफ खत्म होगा और वह सरेंडर कर देगा। लेकिन नागौर में गुरुवार देर रात मचे बवाल ने शांति से संबधित सभी समाचारों पर फिर से ब्रेक लगा दिया है। 
अजमेर संभाग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस 

बीती रात की घटना के बाद पूरे अजमेर संभाग में जितने भी पुलिसकर्मी हैं सभी सड़कों पर हैं। थाना पुलिस के साथ ही क्यूआरटी टीमों को भी सर्च ऑपरेशन में झोंक दिया गया है। नागौर के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा गावों को खंगाला जा रहा है। हालात ये है कि जयपुर शहर में भी शहर की सीमा में आने वाले हर वाहन की तलाशी चल रही है। खुद पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल पूरे मामले पर नजर बनाए हैं। 
परिवार के दो सदस्यों के साथ ही छह हिरासत में 

बीती रात हुई वारदात के बाद आनदंपाल सिंह के परिवार के दो सदस्यों के साथ ही पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ चल रही है। स्पेशल ऑपरेशन में लगे आईजी बीजू जॉर्ज सभी से पूछताछ कर रहे हैं। 
चौथी बार की ‘वो’ हाथ से फिसला 

यह चौथी बार है जब आनदंपाल सिंह पुलिस के सामने से फरार हुआ है। इससे पहले नागौर में ही क्यूआरटी के एक सिपाही खुमाराम ने उसे रोकने की कोशिश की थी तो उसने खुमाराम को गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद एक बार बीकानेर और ग्वालियर से भी आनदंपाल सिंह फरार हो गया। यह चौथी बार है कि वह फिर से नागौर से फरार हो गया। 

Hindi News / Jaipur / आनंदपाल खेल रहा खूनी खेल, इधर उसके वकील कह रहे ‘वो करना चाहता है सरेंडर’ !

ट्रेंडिंग वीडियो