वकील कई बार मिल चुके हैं होम मिनिस्टर से आनदंपाल के वकील केपी सिंह कई बार होम मिनिस्टर गुलाब चंद कटारिया से मिल चुके हैं। उनका कहना है कि आनदंपाल सरेंडर करना चाहता है लेकिन अगर पुलिस उसकी सुरक्षा पुख्ता रखे तो। हर बार होम मिनिस्टर ने नियमों के अनुसार काम करने का हवाला भी दिया। सभी को लगा कि जल्द ही आनंदपाल का खौफ खत्म होगा और वह सरेंडर कर देगा। लेकिन नागौर में गुरुवार देर रात मचे बवाल ने शांति से संबधित सभी समाचारों पर फिर से ब्रेक लगा दिया है।
अजमेर संभाग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बीती रात की घटना के बाद पूरे अजमेर संभाग में जितने भी पुलिसकर्मी हैं सभी सड़कों पर हैं। थाना पुलिस के साथ ही क्यूआरटी टीमों को भी सर्च ऑपरेशन में झोंक दिया गया है। नागौर के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा गावों को खंगाला जा रहा है। हालात ये है कि जयपुर शहर में भी शहर की सीमा में आने वाले हर वाहन की तलाशी चल रही है। खुद पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल पूरे मामले पर नजर बनाए हैं।
परिवार के दो सदस्यों के साथ ही छह हिरासत में बीती रात हुई वारदात के बाद आनदंपाल सिंह के परिवार के दो सदस्यों के साथ ही पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ चल रही है। स्पेशल ऑपरेशन में लगे आईजी बीजू जॉर्ज सभी से पूछताछ कर रहे हैं।
चौथी बार की ‘वो’ हाथ से फिसला यह चौथी बार है जब आनदंपाल सिंह पुलिस के सामने से फरार हुआ है। इससे पहले नागौर में ही क्यूआरटी के एक सिपाही खुमाराम ने उसे रोकने की कोशिश की थी तो उसने खुमाराम को गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद एक बार बीकानेर और ग्वालियर से भी आनदंपाल सिंह फरार हो गया। यह चौथी बार है कि वह फिर से नागौर से फरार हो गया।