scriptराजस्थान फोन टैपिंग केस : आने वाले दिनों में होंगे बड़े खुलासे, और गिरफ्तारियां भी संभव | Rajasthan phone tapping case: Former CM Gehlot OSD Lokesh Sharma arrested in Delhi, granted bail | Patrika News
जयपुर

राजस्थान फोन टैपिंग केस : आने वाले दिनों में होंगे बड़े खुलासे, और गिरफ्तारियां भी संभव

Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में अब तक मिले सबूतों के विश्लेषण के आधार पर दिल्ली पुलिस की ओर से और सबूत जुटाए जा रहे। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

जयपुरNov 26, 2024 / 08:32 am

Rakesh Mishra

Rajasthan phone tapping case
Rajasthan Phone Tapping Case: राजस्थान के 4 साल पुराने फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी रहे लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाकर गिरफ्तार किया। बाद में अग्रिम जमानत के अदालती आदेश की पालना में थाने से ही रिहा कर दिया गया।

संकेत: जल्द ही हो सकती हैं कुछ और गिरफ्तारियां

फोन टैपिंग मामले में अब तक मिले सबूतों के विश्लेषण के आधार पर दिल्ली पुलिस की ओर से और सबूत जुटाए जा रहे। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुख्ता सबूतों के आधार पर इस मामले में लिप्त सभी तक पहुंचा जाएगा, अभी जांच चल रही है और आने वाले दिनों में कुछ खुलासे होंगे।

लोकेश बोले… मैं सहयोग और सच बताने को तैयार

पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश ने कहा कि मैं पुलिस के बुलाने पर सात बार हाजिर हुआ और पूरा सहयोग कर रहा हूं। इस कारण पटियाला हाउस कोर्ट ने अग्रिम जमानत का लाभ दिया। आगे भी पुलिस का सहयोग करने और सच बताने को तैयार हूं। इस मामले में ऑडियो क्लिप देने वालों के नाम मैं पुलिस को पहले ही बता चुका हूं। इससे संबंधित फोन, पेन ड्राइव और कुछ सबूत भी दिल्ली पुलिस को दिए थे।

यह था मामला

राजस्थान में जुलाई 2020 में कांग्रेस सरकार के सियासी संकट के समय फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 में लोकेश शर्मा सहित पुलिस अफसरों पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में केस दर्ज करवाया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में जांच कर रही है। शर्मा मोबाइल सहित वे सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिल्ली पुलिस को सौंप चुके, जो ऑडियो वायरल प्रकरण से संबंधित थीं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान फोन टैपिंग केस : आने वाले दिनों में होंगे बड़े खुलासे, और गिरफ्तारियां भी संभव

ट्रेंडिंग वीडियो