हर प्रोजेक्ट की मिलेगी जानकारी
-जगतपुरा, टोंक रोड, अजमेर रोड, मानसरोवर विस्तार, वैशाली नगर विस्तार से लेकर शहर के बीचोंबीच बापू बाजार, सी-स्कीम से लेकर बनीपार्क में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिल सकेगी।
-प्रोपेक्स की खास बात यह होगी कि यदि ग्राहक को किसी प्रोजेक्ट में रुचि है तो मौके पर जाकर देख भी सकेगा।
सभी को मिलेंगे विकल्प
-शहर के बाहरी क्षेत्र में कम बजट के टू और थ्री बीएचके फ्लैट मिलेंगे।
-शहर के बीचोंबीच थ्री और फोर बीएचके से लेकर विला की जानकारी भी ले सकेंगे।
-अपनी पसंदीदा लोकेशन के हिसाब से ग्राहक प्रॉपर्टी खरीद सकेंगे।
-निवेश के हिसाब से भी ग्राहकों को प्रोपेक्स में कई विकल्प मिलेंगे।
हाल ही हुआ है पोस्टर का विमोचन
प्रोपेक्स के पोस्टर का विमोचन बीते दिनों में ही हुआ है। इसमें बड़े बिल्डर्स और डवलपर्स शामिल हुए थे। इस दौरान हुए टॉक शाेे में रियल एस्टेट में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा हुई थी। टॉक में नगरीय विकास विभाग और जेडीए के अधिकारियों ने समाधान की भी बात कही थी।