scriptजागो जनमत अभियान : ‘बोला भारत- मुझे देश में नफरतें नहीं मोहब्बत चाहिए, अच्छे उम्मीदवार को जरूर दें वोट’ | Rajasthan Patrika Jaago Janmat Campaign | Patrika News
जयपुर

जागो जनमत अभियान : ‘बोला भारत- मुझे देश में नफरतें नहीं मोहब्बत चाहिए, अच्छे उम्मीदवार को जरूर दें वोट’

Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। ‘सुनो-सुनो-सुनो, विधानसभा चुनाव आ रहे हैं अभी समय है, हम ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो जाति-धर्म और क्षेत्रवाद से उठ कर हमारी समस्याओं का समाधान करे। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट अवश्य देना होगा।’ कुछ इसी तरह का संदेश रविवार को सांगानेर स्थित खत्री धर्मशाला के बाहर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया।

जयपुरNov 06, 2023 / 08:03 pm

जमील खान

Jaago Janmat Campaign

Jaago Janmat Campaign

Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। ‘सुनो-सुनो-सुनो, विधानसभा चुनाव आ रहे हैं अभी समय है, हम ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो जाति-धर्म और क्षेत्रवाद से उठ कर हमारी समस्याओं का समाधान करे। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट अवश्य देना होगा।’ कुछ इसी तरह का संदेश रविवार को सांगानेर स्थित खत्री धर्मशाला के बाहर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया। पत्रिका के जागो जनमत अभियान (Patrika Jaago Janmat Campaign) के तहत हुए इस आयोजन में रंगकर्मियों ने सभी से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।

नाटक के माध्यम से बताया कि कुछ राजनेता चुनाव जीतने के लिए गतल हथकंडों का इस्तेमाल करते हैं और लोगों को आपस में ही लड़ा देते हैं। ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। नाटक में ‘भारत देश’ का किरदार भी निभाया गया, जिसने कहा कि मुझे देश में नफरतें नहीं अमन-शांति, आपसी मोहब्बत और भाईचारा चाहिए। इसके लिए जनता से वोट करें और अच्छे उम्मीदवार को जिताएं। इन्होंने किया अभिनय: शिव तरूण निर्देशित नाटक में हितेन्द्र उपाध्याय, उम्मेद सिंह बैचेन, मनीषा कंवर, संगीता राठौड़, पूनम कंवर, तनु राठौड़, मानस भूषण, प्रशांत और इशान उपाध्याय ने अभिनय किया।

जनसभा में उठाए सांगानेर के मुद्दे और समस्याएं
नुक्कड़ नाटक के बाद जनसभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सांगानेर में सरकारी अस्पताल और टैफिक समस्या के लिए ठोस कदम उठाने और सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने की मांग की। जनसभा में राजस्थान नागरिक मंच के अभिषेक शर्मा, अशोक निषाद, दयाराम सो रठिया, जाहिदा बेगम, गोविंद हठवाल, राजेन्द्र कुंभज और अरूण ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने म तदान करने की शपथ ली।

Hindi News / Jaipur / जागो जनमत अभियान : ‘बोला भारत- मुझे देश में नफरतें नहीं मोहब्बत चाहिए, अच्छे उम्मीदवार को जरूर दें वोट’

ट्रेंडिंग वीडियो