एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि कमलेश ढाका सांचौर के अचलपुरा स्थित गंगासर निवासी है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में दौसा कोतवाली में अन्य लोगों के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लीक मामला दर्ज किया गया था। परीक्षा वर्ष 2022 में आयोजित की गई थी। आरोपी कमलेश ने अलवर में एक परीक्षा सेंटर के नजदीक जीर्ण भवानी गार्डन में परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को सॉल्व पेपर पढ़ाया था।
पेपरलीक के चार गिरोह, जिसे पहले पेपर मिलता वही मोटी रकम वसूलता
एडीजी सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर जयपुर में मुरलीपुरा स्थित दीवाकर स्कूल से लीक किया गया था। परीक्षा से पहले आरोपी छोटूराम व अन्य ने पेपर निकाल लिया था। इस मामले में सुरेश ढाका भी वांटेड है। वांटेड सुरेश ढाका ने ही कमलेश ढाका को परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए पेपर दिया था।