scriptराजस्थान में एक और पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, SOG के हत्थे चढ़ा माफिया सुरेश ढाका का भाई | Rajasthan Paper Leak Paper Leak Mafia Clerk Grade II Recruitment Suresh Dhaka Kamlesh Dhaka | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में एक और पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, SOG के हत्थे चढ़ा माफिया सुरेश ढाका का भाई

RPSC Paper Leak : राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा का पेपर अभ्यर्थियों को पढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया है।

जयपुरMar 10, 2024 / 07:01 am

Omprakash Dhaka

suresh_dhaka_.jpg

RPSC Paper Leak : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पेपर लीक करवाने वाले एक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के भाई कमलेश ढाका को शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में वांटेड चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी का भाई सुरेश ढाका उदयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले बस में 40 अभ्यर्थियों को पढ़ाने का मामला सामने आने के बाद विदेश भाग गया था।

 

 



एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि कमलेश ढाका सांचौर के अचलपुरा स्थित गंगासर निवासी है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में दौसा कोतवाली में अन्य लोगों के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लीक मामला दर्ज किया गया था। परीक्षा वर्ष 2022 में आयोजित की गई थी। आरोपी कमलेश ने अलवर में एक परीक्षा सेंटर के नजदीक जीर्ण भवानी गार्डन में परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को सॉल्व पेपर पढ़ाया था।

 

 


यह भी पढ़ें

पेपरलीक के चार गिरोह, जिसे पहले पेपर मिलता वही मोटी रकम वसूलता

 

 



एडीजी सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर जयपुर में मुरलीपुरा स्थित दीवाकर स्कूल से लीक किया गया था। परीक्षा से पहले आरोपी छोटूराम व अन्य ने पेपर निकाल लिया था। इस मामले में सुरेश ढाका भी वांटेड है। वांटेड सुरेश ढाका ने ही कमलेश ढाका को परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए पेपर दिया था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में एक और पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, SOG के हत्थे चढ़ा माफिया सुरेश ढाका का भाई

ट्रेंडिंग वीडियो