7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Paper Leak Case: देश में ही छिपा है मास्टरमाइंड सुरेश ढाका, सरेंडर के लिए SOG के सामने रखी ये शर्त

पेपर लीक से जुड़े कई वांटेड किसी न किसी चैनल के जरिये समर्पण करने का संदेश भिजवा रहे है। हालांकि, साथ में वांटेड एसओजी के आगे कुछ शर्त रख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Suresh Dhaka

Rajasthan Paper Leak Case: जयपुर। पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले का वांटेड सुरेश ढाका देश में ही छिपा है। पेपर लीक से जुड़े कई वांटेड किसी न किसी चैनल के जरिये समर्पण करने का संदेश भिजवा रहे है। हालांकि, साथ में वांटेड एसओजी के आगे कुछ शर्त रख रहे हैं।

एसओजी का साफ संदेश हैं कि उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हाल ही बरसाना से पकड़ी गई छम्मी व हैदराबाद से पकड़े गए आरोपी बेनीवाल ने भी समर्पण करने के ओमप्रकाश ढाका व सुनील लिए एसओजी व जोधपुर रेंज पुलिस को संदेश पहुंचाया था। लेकिन पुलिस ने उनकी शर्ते मानने से इनकार कर दिया था और उन्हें तलाश गिरफ्तार कर लिया।

इक्के-दुक्के केस दर्ज कर ले, रिमांड पर ना लिया जाए

सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक के कई वांटेड ने शर्त रखी कि उनके खिलाफ अलग-अलग परीक्षाओं के कई मामले दर्ज करने की बजाय एसओजी इक्के-दुक्के केस दर्ज कर ले। पूछताछ के लिए उनको रिमांड पर नहीं लिया जाए। हालांकि जिन चैनल के जरिये वांटेड ने अपना संदेश पहुंचाया, उन्हें साफ कह दिया है कि झूठ बोले तो रिमांड पर भी लेंगे। जितनी परीक्षाओं के पेपर लीक किए या फिर डमी अभ्यर्थी बैठाने और अन्य नकल करवाने के मामले सामने आएंगे तो उन सभी में उनके खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पेपर लीक मामले में पहली बड़ी कार्रवाई, नकल गिरोह सरगना सुरेश ढाका को लगा तगड़ा झटका

उप निरीक्षक से जब्त किया छम्मी का मोबाइल

एसओजी ने गिरफ्तार शिक्षिका सम्मी उर्फ छम्मी का मोबाइल जोधपुर रेंज आइजी टीम की उप निरीक्षक से जब्त करना दिखाया है। एसओजी अब मोबाइल की तस्दीक करेगी कि उसके अंदर से क्या-क्या संदेश डिलीट किए गए हैं। एसओजी मोबाइल में डिलीट संदेश को रिकवर करने का प्रयास करेगी।

सांचौर के चितलवाना निवासी छम्मी ने एसओजी टीम को 7 दिन पहले खुद का मोबाइल गुम होना बताया था। उसे पकड़ने वाली जोधपुर रेंज की टीम ने भी इसकी पुष्टि की। लेकिन हैदराबाद से पकड़े गए आरोपी ओमप्रकाश ढाका ने छम्मी के पास मोबाइल होना बताया था, तब मामला अधिकारियों के पास पहुंचा था। इसके बाद उसको पकड़ने वाली टीम ने मोबाइल एसओजी को सौंपा था। एसओजी मोबाइल को पुलिस टीम से जब्त करना दिखाने की बात पर अड़ गई थी, तब महिला उप निरीक्षक से मोबाइल एसओजी को सौंपा।

यह भी पढ़ें : SI exam paper leak : पुलिस को देख सम्मी बोली, ‘राधे-राधे, जो प्रभु की मर्जी’