scriptRajasthan News : प्रदेश में जल्द शुरू होगा मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पोर्टल, बढ़ेगा मेडिकल टूरिज्म | Rajasthan News Medical Value Travel Portal Started Soon in State Medical Tourism will increase | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : प्रदेश में जल्द शुरू होगा मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पोर्टल, बढ़ेगा मेडिकल टूरिज्म

Rajasthan News : राजस्थान में मेडिकल टूरिज्म पॉलिसी के तहत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (एमवीटी) पॉलिसी लाई जाएगी। जिससे प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा।

जयपुरDec 05, 2024 / 12:37 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News Medical Value Travel Portal Started Soon in State Medical Tourism will increase
Rajasthan News : प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म पॉलिसी के तहत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (एमवीटी) पॉलिसी लाई जाएगी। पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले बुधवार को इससे संबंधित हितधारकों के साथ चर्चा की गई। चिकित्सा शिक्षा सचिव अबरीष कुमार ने कहा कि इस नीति को लागू करने के लिए शीघ्र ही एमवीटी सेल बनाई जाएगी, और एमवीटी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने कहा कि निजी चिकित्सा संस्थान इस पॉलिसी के जरिए अपनी सेवाओं का विस्तार कर प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

राजस्थान में हो रहा है विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण यहां हो रहा है। होलिस्टिक एप्रोच के साथ ऐलोपैथी एवं आयुष चिकित्सा तथा वैलनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को मिलेगा बढ़ावा

अम्बरीष कुमार ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है। ये सब ऐसे प्रयास हैं जिनसे राजस्थान मेडिकल टूरिज्म की दिशा में नई ऊंचाइयां छुएगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में भी पोर्टेबिलिटी का प्रावधान होने से मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा मिलेगा। गांव—गांव तक इस नीति का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

निवेश एवं रोजगार के भी बडे़ अवसर होंगे सृजित

अम्बरीष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर उन्नयन होने एवं अन्य स्थानों की तुलना में गुणवत्तापूर्ण उपचार कम दरों पर मिलने के कारण प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएं तेजी से विकसित हुई हैं। नीतिगत निर्णयों के माध्यम से राज्य सरकार इन संभावनाओं को और अधिक विस्तार देना चाहती है। इसी सोच के साथ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जा रही है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के भी बडे़ अवसर सृजित होंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : प्रदेश में जल्द शुरू होगा मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पोर्टल, बढ़ेगा मेडिकल टूरिज्म

ट्रेंडिंग वीडियो